फंस गई हार्दिक पंड्या की टीम! मुंबई इंडियंस के प्‍लेऑफ चांस पर अनिल कुंबले का बड़ा बयान, बोले- 16 पॉइंट पर तो...

फंस गई हार्दिक पंड्या की टीम! मुंबई इंडियंस के प्‍लेऑफ चांस पर अनिल कुंबले का बड़ा बयान, बोले- 16 पॉइंट पर तो...

Story Highlights:

मुंबई इंडियंस के 12 मैचों में सात जीत के साथ 14 पॉइंट है.

मुंबई को अब लीग स्‍टेज पर दो मैच और खेलने है.

आईपीएल 2025 में अपने पिछले 6 मैच जीतने वाली मुंबई इंडियंस को मंगलवार को वानखेड़े स्‍टेडियम में बारिश से प्रभावित मैच में गुजरात टाइटंस से हार का सामना करना पड़ा, जिससे वह अब फंस गई है. उनके प्‍लेऑफ में पहुंचने के सफर को झटका लगा है. गुजरात टाइटंस के हाथों आखिरी गेंद पर तीन विकेट से मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस के 12 मैचों में 14 अंक है. मुंबई को अब वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना आखिरी घरेलू मैच खेलना है, जहां उसके लिए हर हाल में जीत जरूरी है.

'भारत की ढाल उसके लोग है, हम एक टीम है', पाकिस्‍तान को मुंहतोड़ जवाब देने के बाद सचिन तेंदुलकर का जोश बढ़ा देने वाला पोस्‍ट

दो मैचों में से एक जीत से मुंबई के 16 अंक हो जाएंगे, जिससे वे मुश्किल स्थिति में फंस सकती है, लेकिन अगर मुंबई अपने बचे हुए दोनों मैच जीत जाती है तो वह प्लेऑफ में जगह बना सकती है. भारत के पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले का कहना है कि मुंबई को अपने बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे, क्योंकि वह अपनी किस्मत के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर नहीं रहना चाहेंगे. 

कुंबले ने जियो हॉटस्टार पर कहा- 

18 अंक हासिल करने पर प्लेऑफ में जगह पक्की हो जाएगी. गुजरात टाइटंस को वहां पहुंचने के लिए अपने बचे हुए तीन में से सिर्फ एक मैच जीतना होगा. मुंबई के लिए उन्हें आने वाले अपने दोनों मैच जीतने होंगे. 16 अंकों पर चीजें मुश्किल हो सकती हैं. आप दूसरी टीमों के रिजल्‍ट पर निर्भर नहीं रहना चाहते. लगातार छह जीत से लेकर आज हारने तक मुंबई इंडियंस इसे आखिर तक नहीं ले जाना चाहेगा. अपनी किस्‍मत को कंट्रोल करने के लिए दोनों गेम जीतना जरूरी है. 

मुंबई के सामने चुनौती

मुंबई के आखिरी दो मैच उन दो टीमों के खिलाफ हैं जो आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाने की कोशिश में हैं. मुंबई की टीम अब अपना अगला मैच 11 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्‍स के खिलाफ खेलेगी, जबकि अपना आखिरी लीग मैच 15 मई को दिल्‍ली के खिलाफ वानखेड़े में खेलेगी. मुंबई ने 12 मैच खेले हैं, जबकि प्लेऑफ के सभी अन्य दावेदारों के पास एक और मैच है, जिससे मुंबई इंडियंस के लिए चीजें मुश्किल हो जाती हैं. मुंबई के लिए अच्छी बात यह है कि आईपीएल में उनका नेट रन रेट सबसे अच्छा है, जो सीजन खत्म होने के बाद अन्य टीमों के साथ अंकों के मामले में बराबरी करने पर उनके काम आएगा.  

ऑपरेशन सिंदूर के बाद क्‍या PBKS vs DC के बीच होगा IPL मैच? धर्मशाला एयरपोर्ट बंद किए जाने के बाद मुकाबले को लेकर आई बड़ी अपडेट