IPL 2025 से पहले अर्जुन तेंदुलकर ने बल्लेबाजों पर बरपाया कहर, आग बरसाती बॉलिंग से दो मैचों में मचा दी धूम

IPL 2025 से पहले अर्जुन तेंदुलकर ने बल्लेबाजों पर बरपाया कहर, आग बरसाती बॉलिंग से दो मैचों में मचा दी धूम
Arjun Tendulkar in frame

Highlights:

अर्जुन तेंदुलकर अभी डीवाई पाटिल टी20 कप में खेल रहे हैं.

अर्जुन तेंदुलकर डीवाई पाटिल कप में 2 मैच में चार विकेट ले चुके हैं.

आईपीएल 2025 से पहले अर्जुन तेंदुलकर टी20 क्रिकेट में धूम मचा रहे हैं. डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में खेलते हुए दो मैचों में वे चार विकेट ले चुके हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी भी कमाल की रही है. अर्जुन तेंदुलकर डीवाई पाटिल ब्ल्यू टीम की ओर से खेल रहे हैं. उन्होंने बीपीसीएल के खिलाफ मुकाबले में चार ओवर में 37 रन देकर दो विकेट लिए. फिर इनकम टैक्स टीम के खिलाफ चार ओवर में अर्जुन ने 23 रन देकर दो शिकार किए थे. हालांकि दोनों ही मैचों में उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी. इस खेल के जरिए अर्जुन ने आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए मजबूत दावा पेश किया है. 

अर्जुन ने डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में बैटिंग से भी कमाल करने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली. इसके तहत वह एक मैच में चौथे नंबर पर खेलने के लिए आए मगर केवल पांच रन ही बना सके. इससे पहले अर्जुन ने गोवा की ओर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले थे. यहां तीन मैच में उन्हें एक ही विकेट मिला था. इस तरह के खेल के चलते वह पूरे मैच नहीं खेल सके थे. अर्जुन ने अभी तक 24 टी20 मुकाबले खेले हैं और 27 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.75 की रही है.

अर्जुन तेंदुलकर का कैसा है आईपीएल रिकॉर्ड

 

अर्जुन को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर लिया था. वे 2021 से इस टीम का हिस्सा हैं. तब 20 लाख रुपये की बोली उन पर लगी थी. 2022 से 30 लाख रुपये में वे मुंबई का हिस्सा हैं. उन्होंने अभी तक कुल पांच आईपीएल मैच खेले हैं जिनमें तीन विकेट लिए हैं जो 9.37 की इकॉनमी से आए हैं. ये तीनों ही विकेट उन्हें आईपीएल 2023 में मिले थे. तब उन्होंने मुंबई के लिए चार मैच खेले थे. आईपीएल 2024 में एक मुकाबले में वे खेले. इस टूर्नामेंट में 13 रन भी उन्होंने बनाए हैं.

आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस स्क्वॉड

 

हार्दिक पंड्या (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव,  रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकल्टन, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिचेल सेंटनर, रीस टॉप्ली, कृष्णन श्रीजीत, राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर.

ये भी पढ़ें