पंजाब किंग्स ने मंगलवार को गुजरात टाइटन्स को 11 रन से हराकर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के पांचवें मैच में जीत हासिल की. कप्तान श्रेयस अय्यर की 42 गेंदों पर 97 रनों की पारी की बदौलत पंजाब ने बोर्ड पर 243/5 का कुल स्कोर बनाया. अंत में बाकी का काम गेंदबाजों ने किया और इस तरह पंजाब ने जीत हासिल कर ली.
हाई-स्कोरिंग थ्रिलर में जीत ने पीबीकेएस को आईपीएल 2025 अंक तालिका में नंबर 3 स्थान पर पहुंचने में मदद की. 2014 के आईपीएल हारने वाले फाइनलिस्ट के पास 2 अंक और +0.550 का नेट रन रेट है.
अंतिम 12 गेंदों पर पंजाब किंग्स को 45 रन बनाने थे लेकिन विजय कुमार वैशाक और अर्शदीप सिंह के कमाल के प्रदर्शन के दम पर पंजाब ने गुजरात के बल्लेबाजों को बिल्कुल मौका नहीं दिया और पूरा मैच हाथ से छीन लिया. विजयकुमार ने इस दौरान लगातार बाहर की तरफ गेंद डाली जिसे खेलने में शरफेन पूरी तरह फ्लॉप रहे. अंत में अर्शदीप ने 6 गेंदों पर 16 रन का बचाव किया और टीम की जीत दिला दी.
अर्शदीप ने किया प्लान का खुलासा
मैच जीत के बाद अर्शदीप सिंह ने पूरे प्लान का खुलासा किया कि आखिर उनके गेंदबाजों ने गुजरात के बल्लेबाजों को फंसाने के लिए क्या किया था. अर्शदीप सिंह ने कहा कि, हमने अपनी सोच बिल्कुल सिंपल रखी थी कि उन्हें ऑफ साइड में मारने दो. क्योंकि उस तरह मारना आसान नहीं था. अगर वो अच्छा शॉट खेलते तो हम ताली बजाते और फिर वैशाक वही करते. मैं वैशाक के लिए काफी ज्यादा खुश हूं. उन्होंने काफी मेहनत की है. उन्होंने तगड़े यॉर्कर्स डाले और दिखा दिया कि अभ्यास का कितना फायदा होता है. मैं यहां बैटर्स को भी क्रेडिट देना चाहता हूं. उन्होंने कमाल का खेल दिखाया.
ये भी पढ़ें: