आईपीएल 2026 सीजन को लेकर अभी से खिलाड़ियों के अदला-बदली की रिपोर्ट सामने आने लगी है. संजू सैमसन को लेकर रिपोर्ट सामने आई कि वो राजस्थान रॉयल्स से अलग होकर चेन्नई सुपर किंग्स में जा सकते हैं. वहीं टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर आर. अश्विन अब चेन्नई सुपर किंग्स से अलग होकर किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलते नजर आ सकते हैं. हालांकि इसके लिए उनको चेन्नई फ्रेंचाइज के एक और पद से इस्तीफा देना पड़ सकता है.
Duleep Trophy 2025 Squads: अब तक 5 टीमों का ऐलान, यहां जानें कप्तान से लेकर खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
9.75 करोड़ में बिके थे अश्विन
अश्विन की बात करें तो साल 2025 आईपीएल सीजन के लिए उनको चेन्नई ने 9.75 करोड़ की मोटी रकम से शामिल किया था. इसके साथ ही उनकी चेन्नई में 9 साल आबाद वापसी हुई थी. साल 2016 से लेकर साल 2024 आईपीएल सीजन तक अश्विन दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम से टी20 लीग खेले. अब वो किसी और फ्रेंचाइज से खेलते हुए भी नजर आ सकते हैं. अश्विन के नाम 221 आईपीएल मैचों में 187 विकेट दर्ज हैं.