चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शुरुआती मैच खेलने के बाद उनकी टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर आर. अश्विन अब टीम से बाहर हो गए हैं. लखनऊ सुपर जायन्ट्स के खिलाफ अश्विन को सीएसके की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली तो महेंद्र सिंह धोनी ने बड़ा बयान दिया और बताया कि अश्विन की वापसी होगी या नहीं.
अश्विन को लेकर धोनी ने क्या कहा ?
चेन्नई की टीम अभी तक सात मैच खेल चुकी है और अश्विन के नाम छह मैच दर्ज हैं. इन छह मैचों में अश्विन ने पांच विकेट अपने नाम किए और उनको लखनऊ के सामने मुकाबले में जगह नहीं मिली तो धोनी ने जीत के बाद कहा,
हम अश्विन को बहुत अधिक प्रेशर दे रहे थे. वह पावरप्ले के अंदर दो ओवर गेंदबाजी कर रहे थे. हमने कुछ बदलाव किए और अब गेंदबाजी अटैक ज्यादा बेहतर नजर आ रहा है. बतौर गेंदबाजी यूनिट हमने इस मैच में अच्छा किया.
प्लेऑफ के रेस में शामिल चेन्नई
महेंद्र सिंह धोनी के इस बयान से साफ़ है कि शायद ही अश्विन अब टीम में जगह बना सकेंगे. क्योंकि धोनी विनिंग टीम में बहुत ही कम बदलाव करते हैं और अधिकतर मैच वह अपनी सेम टीम के साथ ही खेलना पसंद करते हैं. चेन्नई की बात करें तो रुतुराज गायकवाड़ के बाहर होने के बाद धोनी ने कप्तानी का जिम्मा संभाल. धोनी को बतौर कप्तान इस सीजन के पहले मैच में हार मिली थी. लेकिन अब उन्होंने जीत का खाता खोल दिया है. जिससे चेन्नई के नाम सात मैचों में दो जीत दर्ज हो गई है. अब उसे प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो बाकी सात मैचों में कम से कम पांच से छह मैच जीतने होंगे.
ये भी पढ़ें :-