'धोनी और CSK की कोई बात नहीं करेगा', अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर पैनलिस्ट को लताड़ा,जानिए क्यों कहा ऐसा ?

'धोनी और CSK की कोई बात नहीं करेगा', अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर पैनलिस्ट को लताड़ा,जानिए क्यों कहा ऐसा ?
चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के दौरान धोनी और अश्विन

Story Highlights:

अश्विन की फीकी गेंदबाजी

अश्विन सिर्फ पांच विकेट ले सके हैं

आईपीएल 2025 सीजन में आर. अश्विन की चेन्नई की टीम में फिर से वापसी हुई. साल 2015 के बाद अश्विन फिर से चेन्नई की टीम आए लेकिन अभी तक अपनी गेंदबाजी से कमाल नहीं कर सके हैं. अश्विन बीच आईपीएल में अपने यूट्यूब चैनल पर बाकी टीमों का एनालिसिस भी कर रहे हैं. इस कड़ी में अश्विन के चैनल पर जब एक पैनलिस्ट ने धोनी और सीएसके का नाम लिया तो वह फ़ौरन भड़क उठे. 

अश्विन अपने यूट्यूब पर कर रहे हैं आईपीएल चर्चा 

दरअसल, अश्विन आईपीएल में खेलने के साथ-साथ अपने यूट्यूब चैनल पर भी बातचीत करते नजर आ रहे हैं. अश्विन के चैनल पर चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर पहले तमाम बातें हुईं तो ये बात चर्चा  का विषय बन गई थी. मगर अब अश्विन ऐसा कुछ भी नहीं चाहते हैं. अश्विन के पैनल में शामिल एक व्यक्ति ने कहा, 

मैं बहुत खुश हूं कि आपने लखनऊ के सामने मैच जीता. अश्विन में ये भी एक खासियत है कि वह टीम का काफी नेतृत्व कर चुके हैं. आप एक अच्छे कप्तान हैं और तमिलनाडु प्रीमियर लीग में आपने टीम को जिताया भी है. मेरे हिसाब से लीडरशिप काफी अहम है, जैसे संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर और थाला धोनी. 

इस तरह पेनलिस्ट ने जैसे ही धोनी का नाम लिया. इसके बाद अश्विन बहस में कूद पड़े और उन्होंने कहा कि नहीं, नहीं धोनी और सीएसके के बारे में कोई भी बात मर करो. 

6 मैच में सिर्फ 5 विकेट ले सके अश्विन 


वहीं अश्विन की बात करें तो लखनऊ के खिलाफ मैच के दौरान वह चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन से बाहर थे. अश्विन अभी तक आईपीएल 2025 सीजन में अभी तक छह मैच खेले और उनके नाम सिर्फ पांच विकेट दर्ज हैं. जबकि बल्ले से उनके नाम सिर्फ 12 रन दर्ज हैं. अश्विन आईपीएल इतिहास में अभी तक 218 मैचों में 185 विकेट ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें :-