IPL 2025 के बाकी बचे मैचों के लिए ऑस्‍ट्रेलियाई प्‍लेयर्स भारत लौटेंगे या नहीं, क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने तोड़ी चुप्‍पी

IPL 2025 के बाकी बचे मैचों के लिए ऑस्‍ट्रेलियाई प्‍लेयर्स भारत लौटेंगे या नहीं, क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने तोड़ी चुप्‍पी
पैट कमिंस और शुभमन गिल

Story Highlights:

17 मई से आईपीएल 2025 फिर शुरू होगा.

ऑस्‍ट्रेलियाई प्‍लेयर्स के खेलने पर सवाल.

आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैचों का शेड्यूल बीसीसीआई ने बीते दिन जारी  कर दिया. नए शेड्यूल के अनुसार 17 मई से लीग फिर से शुरू  होगी और अब फाइनल तीन जून को खेला जाएगा. दरअसल भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव के चलते 8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्‍स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के मैच को बीच में ही रद्द कर दिया गया था. जिसके बाद आईपीएल को भी एक सप्‍ताह के लिए स्‍थगित कर दिया गया था. हालांकि दोनों देशों के बीच सीजफायर समझौते के बाद बीसीसीआई ने लीग के बाकी बचे मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया.

प्‍लेयर्स के फैसले के साथ बोर्ड


रिशेड्यूल आईपीएल का फाइनल मैच अब वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल से ठीक एक सप्ताह पहले खेला जाएगा. वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल 11 जून से ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 जून से खेला जाएगा. इसी वजह से दोनों देशों के प्‍लेयर्स का आईपीएल के लिए भारत लौटने पर सवाल खड़े हो गए हैं. क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने कहा-

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों के व्यक्तिगत फैसले में उनका समर्थन करेगा कि वे भारत लौटना चाहते हैं या नहीं. 

उन्होंने कहा-

टीम मैनेजमेंट उन खिलाड़ियों के लिए वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी पर काम करेगा जो बाकी बचे आईपीएल मैचों में खेलना चुनते हैं.  

उन्होंने कहा-