दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 में जीत के रथ पर सवार है. अक्षर पटेल की कप्तानी में लगातार तीन मैच जीत चुकी है और अंक तालिका में सबसे ऊपर है. दिल्ली को ताजा जीत चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली. उसने चेन्नई में खेले गए मुकाबले में 25 रन से जीत दर्ज की और 15 साल से यहां चले आ रहे सूखे को खत्म किया. मगर कप्तान अक्षर पटेल अपनी टीम के प्रदर्शन से पूरी तरह खुश नहीं हैं. उनका कहना है टीम अभी तक परफेक्ट मैच नहीं खेल पाई है.
अक्षर ने चेन्नई को हराने के बाद कहा, 'सब कुछ सही चल रहा है लेकिन एक कप्तान के तौर पर मैं कहूंगा कि हम अभी तक परफेक्ट मैच नहीं खेले हैं. हर मैच में हम कुछ कमाल के कैच लपकते हैं तो कुछ छोड़ भी देते हैं. आईपीएल बड़ा टूर्नामेंट है और यहां किसी भी समय लय बदल जाती है.' दिल्ली ने इस सीजन अभी तक लखनऊ सुपर जायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई को हराया है. लखनऊ से पहले मुकाबले में टीम ने आशुतोष शर्मा के दम पर आखिरी ओवर में जीत दर्ज की थी. वहीं फाफ डुप्लेसी और मिचेल स्टार्क के कमाल से हैदराबाद को मात दी थी.
अक्षर ने चेन्नई के सामने 1 ही ओवर क्यों फेंका?
अक्षर ने चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में एक ही ओवर फेंका. वह सबसे आखिर में बॉलिंग के लिए आए. उनके एक ओवर से पांच रन गए. इस बारे में उन्होंने कहा, 'मैं खुद को बचा रहा था और इसी वजह से एक ओवर फेंका. मेरी अंगुली में चोट है.'
अक्षर ने दिल्ली की लगातार तीसरी जीत पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, 'लगातार तीन मैच जीतकर बहुत अच्छा लगता है. हम इंपैक्ट डालना चाहते थे फिर वह छोटा हो या बड़ा. यही योजना थी और अभी तक इसमें हमें सफलता मिली है. मुझे उम्मीद नहीं थी कि लगातार तीन जीत मिलेगी. सभी खिलाड़ियों ने योगदान दिया. टीम का संतुलन अच्छा है.'
दिल्ली का अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ है. यह मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा.