बड़ी खबर: दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, मुंबई के खिलाफ मुकाबले से अक्षर पटेल बाहर, ये खिलाड़ी कर रहा है कप्तानी

बड़ी खबर: दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, मुंबई के खिलाफ मुकाबले से अक्षर पटेल बाहर, ये खिलाड़ी कर रहा है कप्तानी
मैच के दौरान हाथ पर ड्राई स्प्रे करते अक्षर पटेल

Story Highlights:

अक्षर पटेल मैच से बाहर हैं

फाफ डुप्लेसी दिल्ली की कप्तानी कर रहे हैं

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है जिसमें फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. लेकिन मैच में दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है क्योंकि टीम के कप्तान अक्षर पटेल बाहर हो चुके हैं. अक्षर पटेल पटेल पिछले दो दिन से बीमार हैं और उन्हें फ्लू हुआ है. ऐसे में मुंबई के खिलाफ अहम मुकाबले के लिए दिल्ली की कमान फाफ डुप्लेसी के हाथों मे है.

MI vs DC : दिल्ली ने जीता टॉस, अक्षर पटेल टीम से बाहर तो ये धुरंधर बना कप्तान, जानें दोनों टीमों की Playing XI

फाफ डुप्लेसी ने टॉस के दौरान कहा कि, अक्षर पटेल पिछले दो दिनों से बीमार हैं. अक्षर एक ऑलराउंडर हैं और उन्हें रिप्लेस करना बेहद मुश्किल है. देखते हैं कैसा जाता है मैच. बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये मैच जीतना बेहद अहम है क्योंकि अगर टीम ये मैच गंवाती है तो उनका प्लेऑफ्स में पहुंचना बेहद मुश्किल हो जाएगा. इसके अलावा मैच में बारिश के भी आसार हैं.

दिल्ली की टीम मुंबई के खिलाफ केएल राहुल को इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर खिला रही है. अक्षर की गैरमौजूदगी में ऐसा लग रहा था कि केएल ही कप्तानी करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. वहीं गेंदबाजी में टी नटराजन ने मुकेश कुमार को रिप्लेस किया है. दूसरी ओर मुंबई ने अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है और मिचेल सैंटनर ने कॉर्बिन बॉश को रिप्लेस किया है. 
 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11: 

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन :- रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर , दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन :- फाफ डु प्लेसी(कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिज़वी, आशुतोष शर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, दुष्मंथा चमीरा, विपराज निगम, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार.