अक्षर पटेल ने हैदराबाद को हराते ही दिया बड़ा बयान, कहा- हर मैच में टीम के दो-तीन खिलाड़ी मेरे पास आकर...

अक्षर पटेल ने हैदराबाद को हराते ही दिया बड़ा बयान, कहा- हर मैच में टीम के दो-तीन खिलाड़ी मेरे पास आकर...
अक्षर पटेल

Highlights:

अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 में जोरदार आगाज किया है.

दिल्ली कैपिटल्स लगातार दो मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है.

अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 से पहले रिटेन किया था.

अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 में जोरदार आगाज किया है. टीम लगातार दो मुकाबले जीत चुकी है और अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है. दिल्ली ने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को एक विकेट से मात दी तो दूसरे में सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से पीटा. अक्षर पटेल ने दूसरी जीत के बाद टीम को सराहा. उन्होंने कहा जो प्लानिंग की गई थी उसे लागू करने में कामयाबी मिली. दिल्ली के पास केएल राहुल, फाफ डुप्लेसी के रूप में दो सीनियर खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में कप्तानी का अनुभव रखते हैं. पटेल का कहना है उनके अनुभवों से भी उन्हें मदद मिलती है.

अक्षर ने हैदराबाद पर सात विकेट से जीत के बाद कहा, 'हमारे पास टीम में अनुभवी खिलाड़ी है. उनके अनुभव से मदद मिलती है. हर मैच में टीम के दो-तीन खिलाड़ी मेरे पास आकर सुझाव देते हैं. उन्होंने फ्रेंचाइज की कप्तानी कर रखी है. मुझे जो जरूरत होती है उन सुझावों को ले लेता हूं. लेकिन उन्हें खुली छूट होती है. इन खिलाड़ियों के साथ खेलने का मजा आ रहा है.'

आईपीएल 2025 में दिल्ली ने अपने पहले दो घरेलू मुकाबले विशाखापत्तनम में खेले और दोनों ही जीत लिए. अब बाकी के पांच घरेलू मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाएंगे. इस बारे में अक्षर ने कहा, 'हम कई सालों से कोटला में खेल रहे हैं. वहां के लिए भी हमारे पास ऐसी ही योजना है. वहां जाने के बाद हालात को परखना होगा.'

अक्षर पटेल ने बताया स्टार्क से लगातार तीसरा ओवर कराने का प्लान

 

हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में अक्षर की कप्तानी ने सबका ध्यान खींचा. उन्होंने ट्रेविस हेड का विकेट निकालने के लिए मिचेल स्टार्क से पावरप्ले के दौरान तीन ओवर कराए. इसका फायदा भी मिला. तूफानी अंदाज में खेल रहे हेड 12 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हो गए. स्टार्क ने छठी बार इस बल्लेबाज का शिकार किया. इस बारे में अक्षर ने बताया, 'प्लान यह था कि स्टार्क को शुरू में दो ओवर देने हैं और बाकी के दो ओवर आखिर में कराने हैं. लेकिन वह अच्छी लय में था. इसलिए मैंने उसे तीसरा ओवर दिया और उसने अहम विकेट निकाला.'