गुजरात के खिलाफ हार के बाद अक्षर पटेल का टूटा दिल, इन खिलाड़ियों की लगाई क्लास, बोले- हम लोगों को अब...

गुजरात के खिलाफ हार के बाद अक्षर पटेल का टूटा दिल, इन खिलाड़ियों की लगाई क्लास, बोले- हम लोगों को अब...
मैच के दौरान हाथ पर ड्राई स्प्रे करते अक्षर पटेल

Story Highlights:

गुजरात ने प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है

अक्षर पटेल ने मैच के बाद फील्डर्स को दोषी ठहराया

आईपीएल 2025 की वापसी के साथ फैंस को आखिरकार वो तीन टीमें मिल गई हैं जिन्होंने प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है. गुजरात टाइटन्स ने 19 ओवर में 10 विकेट शेष रहते 200 रनों के बड़े लक्ष्य को हासिल कर लिया. दिल्ली कैपिटल्स पर उनकी एकतरफा जीत ने उन्हें टॉप पायदान पर वापस ला दिया. हार के कारण अब DC के लिए प्लेऑफ में जगह बनाना मुश्किल हो गया है, लेकिन अभी भी उनकी किस्मत उनके अपने हाथों में है.

गुजरात के अलावा, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स ने भी IPL 2025 प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. आरसीबी दूसरे स्थान पर है और उसके बाद पंजाब किंग्स है. प्लेऑफ में अब केवल एक ही स्थान बचा है. मुंबई और दिल्ली के पास शानदार मौका है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने मैच जीतने की जरूरत है और दूसरे दौर में जगह बनाने के लिए अन्य रिजल्ट की उम्मीद करनी होगी.

KL Rahul Century : केएल राहुल के धमाकेदार शतक पर केविन पीटरसन ने बताई अंदर की बात, कहा - वो मुझे मैच से पहले ही...

अक्षर ने इन खिलाड़ियों को ठहराया दोषी

गुजरात के खिलाफ हार के बाद अक्षर पटेल ने बड़ा बयान दिया और कहा कि, जाहिर है, जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, अगर आप विकेट नहीं खोते हैं, तो लक्ष्य का पीछा करना आसान हो जाता है. मुझे लगा कि खेल आगे बढ़ने के साथ विकेट बेहतर होता गया. मुझे लगा कि यह बराबर स्कोर था, जिस तरह से हमने मैच खत्म किया, केएल शानदार था, हमें लगा कि यह एक अच्छा स्कोर था. गेंदबाजों ने कड़ी मेहनत की, लेकिन हम आज जीत नहीं सके. जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की, वह एक बड़ा पॉजिटिव पहलू था, हमें अपनी फील्डिंग और पावरप्ले में गेंदबाजी में सुधार करने की जरूरत है. दूसरी पारी में विकेट बेहतर हो गया, पहली पारी में यह रुककर और पकड़ बनाकर खेल रहा था, लेकिन दूसरी पारी में ऐसा नहीं हुआ. एक बार बल्लेबाज जम जाता है, तो बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है.

वहीं रविवार को होने वाले डबल हेडर के पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को उसके घर में 10 रन से हराया. राजस्थान की टीम को इस तरह सीजन की दसवीं हार मिली. वहीं श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब ने 12 मैचों में आठ जीत और एक रद्द मुकाबले के चलते 17 अंक लेकर प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए मजबूत दावा पेश किया है. अब पंजाब की टीम बाकी दो मैचों में एक जीत और हासिल करती है तो वह 19 अंक के साथ प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर सकती है. 

IPL Points Table 2025 Update : गुजरात ने धमाकेदार जीत से दिल्ली का बिगाड़ा खेल, RCB से छीना ताज, जानें अंकतालिका का हाल