अक्षर पटेल ने क्या नहीं मानी कोच हेमंग बदानी की बात, 6 मैच में 55 रन बनाने वाले जेक फ्रेजर को किया बाहर, कहा - हमको ओपनिंग में...

अक्षर पटेल ने क्या नहीं मानी कोच हेमंग बदानी की बात, 6 मैच में 55 रन बनाने वाले जेक फ्रेजर को किया बाहर, कहा - हमको ओपनिंग में...
दिल्ली की सबसे कमजोर कड़ी हैं 9 करोड़ी जेक फ्रेजर मैकगर्क. (सोशल मीडिया)

Story Highlights:

दिल्ली कैपिटल्स ने जेक फ्रेजर को किया बाहर

6 मैच में सिर्फ 55 रन ही बना सके जेक फ्रेजर

आईपीएल 2025 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम जहां शानदार फॉर्म में चल रही है. वहीं उनके सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क का बल्ला लेकिन खामोश है. जेक फ्रेजर छह मैचों में सिर्फ 55 रन ही बना सके तो गुजरात के खिलाफ मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच हेमंग बदानी ने उनको टीम में बने रहने की बात कही थी लेकिन कप्तान अक्षर पटेल ने अब इस बल्लेबाज को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. 

हेमंग बदानी ने क्या कहा था ?


दरअसल, छह मैचों में सिर्फ 55 रन बनाने वाले जेक फ्रेजर को टीम से बाहर करने का सवाल गुजरात के खिलाफ मैच से एक दिन पहले दिल्ली के हेड कोच हेमंग बदानी से किया गया तो उन्होंने कहा था कि ऐसा बल्लेबाज एक मैच विनर खिलाड़ी है. वो जिस दिन बल्ले से फायर करेगा. हमारे लिए अच्छा रहेगा. छह मैचों में पांच जीत दर्ज करने के बाद उनको खिलाने का हमारे पास कुशन है. 

अक्षर पटेल ने क्या कहा ?


लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन को लेकर जब अक्षर पटेल से मैच से ठीक पहले होने वाले टॉस के दौरान पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जेक फ्रेजर इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. हमें ओपनिंग में ठोस शुरुआत चाहिए. ड्रेसिंग रूम का माहौल अच्छा है. अपने विचारों में स्पष्टता रखना महत्वपूर्ण है और हमने सभी को उनकी स्पष्ट भूमिका बता दी है. 


गुजरात टाइटंस की प्‍लेइंग 11: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), राशिद खान, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, इशांत शर्मा

दिल्ली कैपिटल्सकी की प्‍लेइंग 11: अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार