IPL 2025 सीजन के बीच में चेन्नई सुपर किंग्स से आयुष म्हात्रे को डेब्यू करने का मौका मिला. 17 साल के आयुष म्हात्रे ने आईपीएल डेब्यू में चेन्नई के लिए नंबर तीन पर खेलते हुए 15 गेंद में चार चौके और दो छक्के से 32 रन बनाए. मुंबई से आने वाले म्हात्रे जब मुंबई इंडियंस के सामने आउट होकर जाने लगे तो सूर्यकुमार यादव ने उनकी पीठ थपथपाई. जबकि इसके बाद वह रोहित शर्मा से मिलने मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम भी गए. जिसका वीडियो फ्रेंचाइज ने जारी किया है.
रोहित शर्मा से मिले आयुष म्हात्रे
दरअसल, मुंबई इंडियंस ने चेन्नई के सामने 177 रन के चेज को बड़ी आसानी से 15.4 ओवर में ही एक विकेट खोकर हासिल कर लिया था. इसके बाद आयुष म्हात्रे मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में गए तो सुर्युमार यादव ने कहा कि ये आपसे मिलना चाहता है. म्हात्रे को देखकर रोहित शर्मा ने कहा कि बहुत अच्छा खेला तुमने. हम दोनों ने रणजी ट्रॉफी एक ही साथ (मुंबई की टीम) खेला. इसके बाद म्हात्रे ने उनके पुल शॉट लगाने के बारे में भी पूछा. इसी घटना का वीडियो मुंबई इंडियंस ने जारी किया है.
रोहित के लिए आयुष को टीम से बाहर होना पड़ा था
मालुम हो कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया जब पांच टेस्ट मैचों की सीरीज हारकर लौटी. उसके बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम से रणजी मैच खेलते नजर आए. रोहित शर्मा ने मुंबई की रणजी टीम के लिए ओपनिंग की तो उनके लिए आयुष म्हात्रे को मैच से बाहर बैठना पड़ा. लेकिन रोहित शर्मा के जाते ही आयुष म्हात्रे फिर से मुंबई की रणजी टीम से ओपनिंग करते नजर आए. म्हात्रे अभी तक मुंबई के लिए नौ फर्स्ट क्लास मैचों में 504 रन, सात लिस्ट ए मैचों में 458 रन दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें :-