IPL 2025 में क्‍या पिच सही नहीं हैं? होम एडवांटेज विवाद पर अब BCCI ने तोड़ी चुप्‍पी, फ्रेंचाइजियों से कहा- क्‍यूरेटर के साथ...

IPL 2025 में क्‍या पिच सही नहीं हैं? होम एडवांटेज विवाद पर अब BCCI ने तोड़ी चुप्‍पी, फ्रेंचाइजियों से कहा- क्‍यूरेटर के साथ...
अजिंक्‍य रहाणे

Highlights:

अजिंक्‍य रहाणे और जहीर खान पिच से खुश नहीं थे.

ईडन गार्डन के क्‍यूरेटर पर मांग ना मानने का था आरोप.

आईपीएल 2025 के इस सीजन में कई फ्रेंचाइज घरेलू मैच में मिली पिच से खुश नहीं है. कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों हार के बाद यह कहकर बहस छेड़ दी थी कि वह चाहते थे कि ईडन गार्डन्स की पिच से उनके स्पिनरों को मदद मिलती. 

इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर जहीर खान ने भी अपने पहले घरेलू मैच के बाद पिच को लेकर शिकायत की थी. उनका कहना था कि उन्‍हें ऐसा लगा कि पिच क्‍यूरेटर पंजाब का था. 

ये भी पढ़ें-  विराट कोहली क्‍या मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेंगे मैच? रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हेड कोच ने स्‍टार बल्‍लेबाज की चोट पर दी बड़ी अपडेट

अब इस विवाद पर बीसीसीआई ने चुप्‍पी तोड़ी. बीसीसीआई का कहना है कि सीजन में अभी तक पिचें अच्‍छी रही हैं. उनका कहना है  कि फ्रेंचाइजियों को क्‍यूरेटर के साथ कम्‍यूनिकेशन रखना चाहिए.टाइम्‍स ऑफ इंडिया के अनुसार बीसीसीआई सोर्स का कहना है- 

पिचें अब तक अच्छी रही हैं. इसलिए वह ऐसी पिचों की मांग कर सकते हैं, जिनमें गेंदबाजों को ज्‍यादा मदद मिले, लेकिन फ्रेंचाइज़ और क्यूरेटर के बीच बेहतर कम्‍यूनिकेशन होना चाहिए. यह आईपीएल सीज़न के एक सप्‍ताह के भीतर नहीं हो सकता.जहां तक ​​लखनऊ की बात है, पिच की बेसिक नेचर को बदलने के लिए स्क्वायर को फिर से बिछाने की जरूरत है, जो स्वाभाविक रूप से धीमी नेचर की है. बीसीसीआई की गाइडलेंस के अनुसार टूर्नामेंट के दौरान इसे बनाए रखने के लिए इस पर अच्छी घास होनी चाहिए. यही बात बाकी सभी स्थानों पर भी लागू होती है. 

दिल्‍ली भी पिच से खुश नहीं


रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स भी विशाखापत्तनम में खेले गए सीजन के अपने शुरुआती दो घरेलू मैचों की पिचों से खुश नहीं थी. बीसीसीआई की गाइडलेंस के अनुसार ना तो फ्रेंचाइज और ना ही खिलाड़ी को पिच के नेचर के बारे में कोई फैसला लेने का अधिकार है और क्यूरेटर को सीम और स्पिन गेंदबाजी के बीच बैलेंस बनाए रखते हुए पिच तैयार करनी चाहिए. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: लगातार दो हार के बाद चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का चौंकाने वाला कदम, सीजन के बीच में 17 साल के ओपनर को बुलाया