IPL 2025 के बाकी 9 लीग मैचों के लिए बीसीसीआई ने किया बड़ा बदलाव, प्लेऑफ की तरह मिलेगी यह सुविधा

IPL 2025 के बाकी 9 लीग मैचों के लिए बीसीसीआई ने किया बड़ा बदलाव, प्लेऑफ की तरह मिलेगी यह सुविधा
Gujarat Titans' captain Shubman Gill (R) and teammate Sai Sudharsan (L) bump fists as Chennai Super Kings' MS Dhoni walks past during the Indian Premier League (IPL) match at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad on May 10, 2024.

Story Highlights:

आईपीएल प्लेऑफ मुकाबले 29 मई से शुरू होंगे और 3 जून को फाइनल है.

आईपीएल 2025 के लीग मैच 27 मई को समाप्त होंगे.

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ और फाइनल मैच के शेड्यूल की घोषणा हो गई है. मुल्लापुर (पंजाब) और अहमदाबाद (गुजरात) में प्लेऑफ मैच खेले जाएंगे. 29 मई को पहला क्वालिफायर होगा फिर 30 मई को एलिमिनेटर खेला जाएगा. ये मुल्लापुर में आयोजित होंगे. 1 जून को दूसरा क्वालिफायर रखा गया है. 3 जून को खिताबी टक्कर होगी. ये दोनों मैच अहमदाबाद में होंगे. इस बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने वर्तमान सीजन के बाकी बचे नौ लीग मैचों को लेकर बड़ा फैसला किया है. इन मैचों की प्लेइंग कंडीशन में बदलाव हुआ है और इन्हें प्लेऑफ मैचों की तर्ज कर दिया गया है.

बड़ी खबर: आईपीएल 2025 का फाइनल कोलकाता नहीं इस शहर में होगा, पंजाब किंग्स के घर में खेले जाएंगे दो प्लेऑफ मुकाबले

आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि लीग स्टेज के सभी मैचों में अब एक घंटा अतिरिक्त दिया जाएगा. 20 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मैच से यह नियम लागू हो जाएगा. यह कदम बारिश या दूसरी किसी मौसमी गतिविधि के चलते नतीजा निकलने में दिक्कत आने के चलते उठाया गया है. प्लेऑफ और फाइनल के दौरान एक घंटे का अतिरिक्त समय पहले से रहता आया है. अब इसे लीग मैचों तक विस्तार दिया गया है.

आमतौर पर लीग मैचों के दौरान तय समय के अलावा मैच के नतीजे के लिए एक घंटा अतिरिक्त दिया जाता है. जो अब दो घंटे रहेगा. इसका मतलब है कि शाम के समय के मैच में एक बजे तक मैच पूरा कराया जा सकेगा.

RCB vs SRH मैच का वेन्यू बदला

 

बीसीसीआई की ओर से जारी आईपीएल प्लेऑफ शेड्यूल के बयान में कहा गया है कि मानसून को देखते हुए 23 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बेंगलुरु में होने वाले मैच को भी लखनऊ कराने का फैसला किया गया. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पिछला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. आरसीबी अब अपने आखिरी दो मुकाबले लखनऊ में ही खेलेगी. उसे 27 मई को यहीं पर लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना करना है. यह टीम प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. वहीं लखनऊ प्लेऑफ की रेस से बाहर है.