IPL 2025 से पहले BCCI ने बदल दिया बड़ा नियम, अब आईपीएल टीमों की होगी मौज, जानिए कैसे मिलेगा फायदा

IPL 2025 से पहले BCCI ने बदल दिया बड़ा नियम, अब आईपीएल टीमों की होगी मौज, जानिए कैसे मिलेगा फायदा
सीएसक के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और बैटिंग कोच माइक हसी

Highlights:

आईपीएल 2025 से अभी तक पांच खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं.

बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 से पहले खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट पर बड़ा फैसला किया है.

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को कोलकाता से होगा.

आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले ही टीमों को खिलाड़ियों की चोटों का सामना करना पड़ रहा है. अभी तक कुल पांच खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं और इनमें से चार चोटिल होकर हटे हैं. इनके रिप्लेसमेंट भी टीमों को मिल चुके हैं. इस बीच सामने आया है कि बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट को लेकर नियम में बड़ा बदलाव किया है. इससे आईपीएल टीमों को फायदा मिलेगा. बीसीसीआई आमतौर पर टूर्नामेंट शुरू होने से पहले और टूर्नामेंट के दौरान टीमों को रिप्लेसमेंट की सुविधा देती है. इस बार उसने एक कदम आगे जाते हुए लीग के 12वें मुकाबले तक रिप्लेसमेंट की सुविधा देने का फैसला किया है. इसका मतलब है कि अगर कोई खिलाड़ी आईपीएल 2025 के दौरान अपनी टीम के 12वें मुकाबले तक चोटिल होकर बाहर होता है तो उसका रिप्लेसमेंट मिल जाएगा. पहले केवल सातवें मुकाबले तक ही रिप्लेसमेंट मिल पाता था. 

आईपीएल के दौरान अगर किसी खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के रूप में आना है तो उसे रजिस्टर्ड अवेलेबल प्लेयर पूल का हिस्सा होना जरूरी होता है. अगर कोई खिलाड़ी रिप्लेसमेंट के तौर पर आता है तो उसे ऑक्शन के दौरान दी गई रिजर्व प्राइस से कम पैसे नहीं दिए जा सकते हैं. साथ ही उसे उस खिलाड़ी की रकम से ज्यादा नहीं मिल सकते जिसकी वह जगह भर रहा है. इसे ऐसे समझिए. हैरी ब्रूक ने निजी वजहों से आईपीएल 2025 से नाम वापस ले लिया. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल ऑक्शन में 6.25 करोड़ रुपये में लिया था. अगर कोई खिलाड़ी उनकी जगह आता है तब दिल्ली की टीम उसे 6.25 करोड़ रुपये से ज्यादा नहीं दे सकती है. साथ ही उसकी फीस इस बात पर भी निर्भर करेगी कि वह कितने मैचों के लिए उपलब्ध है.

किसी खिलाड़ी के बाहर होने का कैसे होता है फैसला

 

किसी आईपीएल टीम को तभी रिप्लेसमेंट मिल सकता है जब कोई खिलाड़ी आगे खेलने की स्थिति में ही न हो. अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो बीसीसीआई की ओर से तय किया गया डॉक्टर जांच करेगा और उसकी रिपोर्ट के आधार पर ही तय होगा कि वह फिट है या नहीं. 

IPL 2025 से कौन-कौन खिलाड़ी हुए बाहर

 

आईपीएल 2025 से अभी तक अल्लाह गजनफर (मुंबई इंडियंस), उमरान मलिक (कोलकाता नाइट राइडर्स), लिजाड विलियम्स (मुंबई इंडियंस) और ब्रायडन कार्स (सनराइजर्स हैदराबाद) चोट की वजह से बाहर हुए हैं. इनकी जगह मुंबई ने मुजीब उर रहमान व कॉर्बिन बॉश, केकेआर ने चेतन साकरिया और हैदराबाद ने वियान मुल्डर को लिया है. ब्रूक ने निजी वजहों से नाम वापस लिया है. अभी उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान बाकी है.