IPL 2025 से दूर रह सकते हैं इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स, BCCI के 'बैन' वाले नियम के चलते घबराए अंग्रेज!

IPL 2025 से दूर रह सकते हैं इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स, BCCI के 'बैन' वाले नियम के चलते घबराए अंग्रेज!
Ben Stokes in frame

Highlights:

IPL 2025, Ben Stokes : बेन स्टोक्स नहीं खेलेंगे आईपीएल 2025

IPL 2025, Ben Stokes : नीलामी में नाम देने से घबराए अंग्रेज खिलाड़ी

IPL 2025, Ben Stokes : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 2025 सीजन को लेकर जहां सभी टीमों ने अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. इसमें महेंद्र सिंह धोनी से लेकर साउथ अफ्रीकी स्टार हेनरिक क्लासेन जैसे खिलाड़ियों को जहां रिटेन किया गया. वहीं अब मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए सामने आया है कि इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स सहित कई अंग्रेज खिलाड़ी आईपीएल 2025 सीजन के लिए नीआमी में खुद को रजिस्टर ही नहीं करेंगे. जिससे वह बीसीसीआई के बैन वाले नियम से भी बच जाएंगे. 

बेन स्टोक्स मिस कर सकते हैं आईपीएल 2025


दरअसल, द टेलीग्राफ में छपी खबर के अनुसार इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स सहित कई अंग्रेज खिलाड़ी आईपीएल 2025 सीजन से दूरी बनाने वाले हैं. क्योंकि इंग्लैंड को अगले साल भारत के खिलाफ अपने घर में जहां टेस्ट सीरीज खेलनी है. वहीं साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया जाकर एशेज सीरीज भी खेलनी है. इस तरह टेस्ट क्रिकेट के बीजी शेड्यूल को देखकर बेन स्टोक्स ने आईपीएल 2025 सीजन छोड़ने का मन बनाया है. इसके लिए वह नीलामी में खुद का नाम रजिस्टर भी नहीं करेंगे. 


बीसीसीआई का क्या है नियम ?


बीसीसीआई ने आईपीएल के आगामी 2025 ऑक्शन को लेकर विदेशी खिलाड़ियों के लिए एक सख्त नियम भी बनाया है. इस नियम के अंतर्गत अगर कोई खिलाड़ी नीलामी में अपना नाम देता है. इसके बाद उसे किसी फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल करती है और आखिरी समय तक वह बिना किसी मजबूत कारण के आईपीएल नहीं खेलता है तो फिर वह अगले दो साल के लिए आईपीएल नीलामी में खुद को रजिस्टर नहीं कर सकेगा. इसी दो साल के बैन से घबराते हुए शायद अब कई अंग्रेज खिलाड़ी आईपीएल 2025 ऑक्शन से खुद को दूर रख सकते हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

IPL Retention 2025 : इशान किशन की जगह मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा को क्यों किया रिटेन? आंकड़ों में छिपा राज आया सामने

KKR, Retention : रिंकू सिंह के साथ KKR ने किया ‘खेला’, रिटेंशन में लगा 5 करोड़ का चूना, BCCI को कैसे मिला बंपर फायदा?

Ishan Kishan, MI Retention : इशान किशन पर संकट! मुंबई इंडियंस की टीम चाहकर भी उनके लिए नहीं इस्तेमाल कर सकेगी RTM, BCCI का ये नियम आया आड़े