भुवनेश्वर कुमार भूल गए आईपीएल का यह नियम, 6 मैच बाद अब आया याद, बोले- कल के मुकाबले में...

भुवनेश्वर कुमार भूल गए आईपीएल का यह नियम, 6 मैच बाद अब आया याद, बोले- कल के मुकाबले में...

Story Highlights:

आरसीबी ने अभी तक छह में से चार मुकाबले जीते हैं.

आईपीएल 2025 से ठीक पहले गेंद पर थूक लगाने की रोक हटा दी गई थी.

आईपीएल 2025 से पहले कप्तानों के साथ मीटिंग में बीसीसीआई ने यह फैसला किया था.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का कहना है कि उन्हें याद ही नहीं था कि आईपीएल 2025 के दौरान गेंद पर लार लगा सकते हैं. इस वजह से उन्होंने अभी तक खेले गए आरसीबी के छह मैचों में इसका इस्तेमाल नहीं किया. आईपीएल 2025 से ठीक पहले बीसीसीआई ने गेंद पर लार लगाने की पाबंदी खत्म की थी. कोविड-19 के दौरान आईसीसी ने यह बैन लगाया था जो आईपीएल में भी लागू हुआ था. इसके चलते गेंदबाज पसीने के जरिए ही गेंद चमका पाते थे. आईपीएल 2025 से पहले कप्तानों के साथ मीटिंग में बीसीसीआई ने गेंद पर लार लगाने की रोक हटा दी थी.

भुवी ने पंजाब किंग्स के साथ आरसीबी के अगले मुकाबले से पहले कहा, 'मैं भूल गया था कि मैं लार का इस्तेमाल कर सकता हूं. कल जब मुझे स्टाफ ने बताया तो मुझे पता नहीं था कि मैं ऐसा कर सकता हूं. मुझे पता नहीं कि इससे मदद मिलेगी या नहीं लेकिन अभी मुझे याद तो निश्चित रूप से कल के मैच में लार लगाऊंगा और देखूंगा कि क्या इससे मदद होती है.'

भुवी ने बेंगलुरु में खेलने पर क्या कहा

 

आरसीबी को 18 अप्रैल को पंजाब के साथ अपने घर पर चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलना है. अभी तक बेंगलुरु को घर पर खेले गए दोनों मैचों में हार मिली है. उसने सारे मैच बाहर ही जीते हैं. इस लिहाज से मुकाबला तगड़ा रह सकता है. भुवी ने कहा कि उन्हें बेंगलुरु की पिच को पढ़ना होगा जो इस सीजन असामान्य रूप से गेंदबाजों को मदद कर रही है. उन्होंने कहा, 'हां, हमें पता है कि चिन्नास्वामी की पहचान बैटिंग के लिए मददगार होना है लेकिन विकेट को देखते हुए लगता है कि यह वैसी नहीं है जैसी होती थी. मुझे इसका कारण पता नहीं लेकिन हां, हम शुरू के कुछ ओवर्स में बॉलिंग या बैटिंग करेंगे और तब पता चलेगा कि विकेट कैसे खेल रहा है और इसके बाद ही आगे की चीजें तय होंगी.' 

रजत पाटीदार की तारीफ

 

भुवी ने आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार को सराहा और कहा कि उन्होंने टीम को एकजुट रखा है. उन्होंने कहा, 'सबसे अच्छी बात यह है कि वह शांत रहता है. इस फॉर्मेट में ऐसी खासियत चाहिए होती है. जब आप एक मैच हारते हैं तो आसान चीजें भी मुश्किल हो जाती हैं. हम दो मैच हारे लेकिन वह एक जैसा ही रहा. इसलिए वह सब कुछ अच्छे से संभाल रहा है. वह कमाल का है.'