IPL 2025 सीजन को बीसीसीआई ने जब नौ मई को ऐलान करते हुए एक सप्ताह के लिए स्थगित किया तो इसके बाद तमाम विदेशी खिलाड़ी अब अपने वतन लौट चुके हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी भी शामिल हैं. लेकिन अब आईपीएल 2025 सीजन आने वाले सप्ताह से शुरू हो सकता है तो दिल्ली कैपिटल्स के धाकड़ ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क इसके लिए वापस नहीं आना चाहते हैं. जिसकी जानकारी उनके मैनजर ने दी है.
स्टार्क के मैनेजर ने क्या कहा ?
रविवार सुबह को दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क सिडनी एयरपोर्ट पर अपनी पत्नी एलिसा हीली के साथ पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बातचीत करने से मना कर दिया, लेकिन उनके मैनेजरने ऑस्ट्रेलिया के नाइन न्यूज़ से बातचीत में कहा कि अगर आईपीएल फिर से शुरू होता है तो मुश्किल है कि स्टार्क भारत वापस जाएंगे.
स्टार्क नहीं आए तो दिल्ली को लगेगा तगड़ा झटका
मिचेल स्टार्क अगर वापस नहीं आते हैं तो प्लेऑफ में जाने की दहलीज पर खड़ी दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लग सकता है. वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने खिलाड़ियों को सपोर्ट करने का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड का मानना है कि वह खिलाड़ियों के व्यक्तिगत फैसले के साथ खड़े हुए हैं.
11 जून से होना है WTC फाइनल
मिचेल स्टार्क के वापस नहीं आने की एक वजह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल भी हो सकता है. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 जून से लॉर्ड्स के मैदान में ये फाइनल खेला जाना है. जिसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम जून के पहले सप्ताह से इंग्लैंड जाकर ट्रेनिंग कैम्प शुरू करना चाहती है. इसमें पैट कमिंस, ट्रेविस हेड और मिचेल स्टार्क जैसे खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है.
ये भी पढ़ें :-