गुजरात टाइटंस की टीम ने आईपीएल 2025 की पहली जीत हासिल कर ली है. टीम ने मुंबई इंडियंस को अहमदाबाद के नरेंद मोदी स्टेडियम में 36 रन से हरा दिया. इसका नतीजा ये रहा कि पंजाब के खिलाफ अपने पहले मैच में हार के बाद गुजरात ने अपनी लय वापस पा ली है. इस बीच गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है. टीम का सबसे बड़ा स्टार प्लेयर चोटिल हो गया. ये चोट मैच के दौरान फील्डिंग में लगी.
फील्डिंग के दौरान लगी चोट
9वें ओवर की फाइनल गेंद पर साई सुदर्शन ने बाउंड्री जाने से रोकने के लिए छलांग लगा दी. लेकिन वो बाउंड्री नहीं रोक पाए. हालांकि इस दौरान उन्होंने खुद को चोटिल कर लिया. शुरुआती जांच से पता चला कि उनकी हैमस्ट्रिंग खिंच गई है. सुदर्शन को लंगड़ाते हुए मैदान छोड़ना पड़ा.
सुदर्शन गुजरात टाइटंस की टीम का अहम हिस्सा हैं और टॉप ऑर्डर में बैटिंग करते हैं. पंजाब के खिलाफ इस बल्लेबाज ने 74 रन ठोके. जबकि मुंबई के खिलाफ उन्होंने 63 रन बनाए. हालांकि सुदर्शन की चोट कितनी सीरियस है इसको लेकर अब तक कोई जानकारी नहीं आई है.
गुजरात के लिए बड़ी जीत
गुजरात टाइटंस की जीत में सबसे अहम योगदान साई सुदर्शन और शुभमन गिल का रहा. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 78 रन जोडे. सुदर्शन ने 41 गेंदों पर 63 रन ठोके और गुजरात के स्कोर को 196 रन तक पहुंचा दिया. वहीं मुंबई की टीम लक्ष्य का पीछा करने के दौरान बैकफुट पर नजर आई और टीम 20 ओवरों में सिर्फ 160 रन ही बना पाई. गुजरात के लिए गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए. जबकि कगिसो रबाडा और साई किशोर ने 1-1 विकेट हासिल किए. मुंबई की टीम इस हार के साथ पाइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें :-