KKR के लिए बुरी खबर! गुजरात के खिलाफ मैच से पहले धाकड़ तेज गेंदबाज चोटिल, सामने आई डराने वाली अपडेट

KKR के लिए बुरी खबर! गुजरात के खिलाफ मैच से पहले धाकड़ तेज गेंदबाज चोटिल, सामने आई डराने वाली अपडेट
KKR की टीम के खिलाड़ी वैभव अरोड़ा

Story Highlights:

केकेआर को लगा तगड़ा झटका

वैभव अरोड़ा हुए चोटिल

आईपीएल 2025 सीजन के बीच अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक बुरे खबर सामने आई. केकेआर के लिए तेज गेंदबाजी करने वाले 27 साल के धाकड़ तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा की इंजरी सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया कि उनकी अंगुली में चोट आई है और गुजरात के खिलाफ मुकाबले से वह बाहर रह सकते हैं. 

वैभव अरोड़ा को क्या हुआ ?

गुजरात और केकेआर के बीच 21 अप्रैल को मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले AaajKaal में छपी खबर के अनुसार कोलकाता ईडन गार्डन्स मैदान में प्रैक्टिस सेशन के दौरान आंद्रे रसेल की शॉट पर कैच लेने के दौरान उनकी अंगुली में चोट आ गई. हालांकि अभी तक ये बात क्लीयर नहीं हुई है कि गुजरात के खिलाफ मैच में वह खेलेंगे या नहीं.  


शानदार फॉर्म में चल रहे हैं वैभव अरोड़ा


वैभव अरोड़ा अगर गुजरात के सामने मैच के लिए इस इंजरी के चलते बाहर हो जाते हैं तो केकेआर को बड़ा झटका लग सकता है. क्योंकि वैभव अरोड़ा नई और पुरानी दोनों गेंद से बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं. वैभव अभी तक आईपीएल 2025 सीजन के छह मैचों में नौ विकेट अपने नाम कर चुके हैं. जबकि 29 रन देकर तीन विकेट उनका बेस्ट स्पेल है. जबकि आईपीएल इतिहास में वैभव के नाम 26 मैचों में 27 विकेट दर्ज हैं. केकेआर की टीम इस सीजन का आठवां मुकाबला टेबल टॉपर गुजरात के सामने खेलने उतरेगी. 

ये भी पढ़ें :- 

राहुल तेवतिया ने जोस बटलर का शतक क्यों नहीं पूरा होने दिया ? खुलासा करते हुए कहा - मेरा मकसद...

वैभव सूर्यवंशी के मटन खाने पर रोक और नहीं मिलेगा IPL में पिज्जा, जानें क्या है मामला ?