भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा तनाव के चलते आईपीएल 2025 सीजन को बीसीसीआई ने एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया था. लेकिन जैसे ही खबर सामने आई कि दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमती बन गई है. इसके फ़ौरन बाद बीसीसीआई भी एक्शन में आ गई और उसने आईपीएल 2025 सीजन को फिर से शुरू करने के लिए प्लान बना लिया है.
सूत्र ने आगे कहा कि हम जानते हैं कि कुछ विदेशी खिलाड़ी वापस चले गए हैं, उनकी उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए हम तय करेंगे कि आईपीएल कैसे और कब शुरू किया जाए. लेकिन निश्चिंत रहें कि ये लीग जल्द ही शुरू हो सकती है. हम सभी हितधारकों के संपर्क में हैं.
बीसीसीआई की कब होगी मीटिंग ?
आईपीएल 2025 सीजन जब शुरू होगा तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ये मुकाबला शुरुआत से खेला जाएगा. यानी धर्मशाला में पंजाब किंग्स के 10 ओवर में बनाए गए 100 रन पानी में जा चुके हैं. बीसीसीआई आईपीएल को दोबारा शुरू करने के लिए रविवार या सोमवार को मीटिंग करने वाली है. जिसमें आईपीएल 2025 सीजन के बाकी 17 मैचों का शेड्यू फिर से जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :-