Confusion in IPL Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा नीलामी के दूसरे दिन सभी 10 फ्रेंचाइज ने अपनी अपनी टीम तैयार कर ली है. इस बीच कुछ गड़बड़ी भी देखने को मिली जो दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फ्रेंचाइज के बीच हुई. ये सबकुछ अनकैप्ड टैलेंट को लेकर हुआ जब नीलामी प्रोसेस में स्वास्तिक चिकारा का नाम आया. आरसीबी ने नीलामी की शुरुआत की और जहां चिकारा की बेस कीमत 30 लाख रुपए थे.
मल्लिका सागर की गलती पड़ी भारी
मल्लिका सागर ने इस बीच ये कंफर्म किया कि आरसीबी ने इस खिलाड़ी को सुरक्षित कर लिया है. लेकिन इस दौरान वो दिल्ली कैपिटल्स की बिड को देखना भूल गई. कैपिटल्स के हेड कोच हेमंगे बदानी ने मल्लिका से कहा कि उन्होंने भी पैडल उठा दिया था और ये सबकुछ कुछ कंफ्यूजन के चलते हुआ. इसके बाद मल्लिका ने अपनी गलती मानी और बताया कि वो दिल्ली की नीलामी को देख नहीं पाईं. अंत में जैसे ही फाइनल फैसला लिया गया , चिकारा दिल्ली से सीधे आरसीबी में चले गए.
दिल्ली ने मानी अपनी गलती
दिल्ली कैपिटल्स के सह- मालिक किरण ग्रांधी ने कहा कि, मैं इस फैसले से खुश नहीं हूं. पोस्ट ऑक्शन में उन्होंने कहा कि, हमने एक अच्छे टैलेंट को मिस कर दिया. हां मुझे पता है कि हमसे गलतियां हुईं. हमारी गलती हमपर ही भारी पड़ी और स्वास्तिक चिकारा चूक गए.
बता दें कि चिकारा 19 साल के ओपनिंग बैटर हैं जो साल 2024 के यूपीटी20 में खेल चुके हैं. अनकैप्ड टैलेंट ने टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन किया था और 12 पारी में 49.9 की औसत के साथ कुल 499 रन बनाए थे. ऐसे में वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. इस बल्लेबाज ने मेरठ मैवरिक्स की तरफ से खेला था और यही टीम थी जिसने कानपुर सुपरस्टार्स को 5 विकेट से हराकर खिताब जीता था.
बता दें कि दिल्ली की टीम को इसलिए भी बुरा लग रहा है क्योंकि अगर चिकारा टीम के भीतर आते तो उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता था. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने कुल 23 खिलाड़ियों को अपने स्क्वॉड में शामिल किया. टीम के टॉप खिलाड़ियों की अगर बात करें तो इसमें केएल राहुल, मिचेल सैंटनर, टी नटराजन का नाम शामिल है. दिल्ली की टीम अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है.
ये भी पढ़ें: