राजस्थान रॉयल्स को मिली सबसे बड़ी खुशखबरी, संजू सैमसन टीम के लिए करेंगे कप्तानी और विकेटकीपिंग, BCCI ने दी हरी झंडी

राजस्थान रॉयल्स को मिली सबसे बड़ी खुशखबरी, संजू सैमसन टीम के लिए करेंगे कप्तानी और विकेटकीपिंग, BCCI ने दी हरी झंडी
मैच के दौरान ट्रेनिंग में संजू सैमसन

Highlights:

संजू सैमसन पूरी तरह फिट हो चुके हैं

सैमसन विकेटकीपर और कप्तान के तौर पर खेलने के लिए तैयार हैं

राजस्थान रॉयल्स को बड़ी खुशखबरी मिली है. BCCI की सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने उन्हें आईपीएल 2025 में कप्तानी और विकेटकीपिंग करने के लिए हरी झंडी दिखाई है. ये फैसला तब आया जब सैमसन अंगुली की चोट और सर्जरी के बाद रिकवरी कर रहे थे. सैमसन अब पहली बार आईपीएल 2025 में राजस्थान की कप्तानी करेंगे. इस दौरान वो पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान 5 अप्रैल को टीम की कप्तानी करेंगे. 

संजू सैमसन हो चुके हैं पूरी तरह फिट

आईपीएल 2025 सीजन में सैमसन को पहले तीन मैचों के लिए एक बैटर के तौर पर खेलने की परमिशन मिली थी. इस दौरान उन्हें विकेटकीपिंग और कप्तानी करना मना था. ऐसे में वो सिर्फ इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर मैच खेल रहे थे. इस बीच रियान पराग को टीम की कप्तानी करने के लिए कहा गया था. लेकिन अब सैमसन ने एनसीए टेस्ट पास कर दिया है और वो अब रॉयल्स के लिए विकेटकीपिंग करते हुए नजर आएंगे. 

इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर कैसा था सैमसन का प्रदर्शन

इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर सैमसन ने बल्ले से ठीक ठाक प्रदर्शन किया. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 66 रन,  कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 13 रन और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 20 रन बनाए थे. उनकी गैरमौजूदगी में विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल थे. 

आईपीएल में बना चुके हैं 4500 से ज्यादा रन

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान सैमसन ने आईपीएल में 4500 रन पूरे किए. ऐसे में वो ऐसा करने वाले 14वें खिलाड़ी बने. सैमसन ने साल 2013 में आईपीएल डेब्यू किया था. अब तक वो 171 मैच खेल चुके हैं. राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो रॉयल्स ने कमाल की पारी खेली है. टीम ने पहले दो मैच गंवाए और फिर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत हासिल की. सैमसन के टीम में कप्तान के तौर पर खेलने पर टीम की रणनीति में जरूर फर्क पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: 

Big Breaking: यशस्‍वी जायसवाल छोड़ेंगे मुंबई की टीम, IPL 2025 के बीच लिया चौंकाने वाला फैसला, अब इस टीम में आएंगे नजर