इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 2025 सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बड़ा कदम उठाया और अपनी टीम में कभी आरसीबी का हिस्सा रहने वाले वाले पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर श्रीराम श्रीधरन को टीम में असिस्टेंट गेंदबाजी कोच के तौरपर शामिल कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप 2021 जीतने वाली टीम में बतौर असिस्टेंट कोच शामिल श्रीधरन अब आगामी आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काम करते नजर आएंगे.
चेन्नई का बड़ा ऐलान
चेन्नई सुपर किंग्स ने श्रीधरन को शामिल करने की जानकारी देते हुए एक्स हैंडल पर लिखा,
हमने अपनी टीम में सहायक गेंदबाजी कोच के रूप में श्रीराम श्रीधरन को शामिल किया है. अब वह चेपक की पिचों में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश में मिलने वाले कोचिंग के व्यापक अनुभव का इस्तेमाल करेंगे.
श्रीधरन का कोचिंग करियर
चेन्नई से ही आने वाले श्रीधरन की बात करें तो वह साल 2016 से लेकर साल 2022 तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के सहायक गेंदबाजी कोच रहे. इस दौरान उनके अंडर ऑस्ट्रेलिया ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप भी जीता. जबकि साल 2022 में वह विराट कोहली वाली आरसीबी का भी हिस्सा रहे. जबकि इसके बाद बांग्लादेश की टीम के कंसल्टेंट के तौरपर भी काम कर चुके हैं. श्रीधरन ने भारत के लिए आठ वनडे मैचों में नौ विकेट झटके और बल्ले से 81 रन बनाए. जबकि 133 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 9539 रन 85 विकेट शामिल हैं. इसके अलावा आईपीएल में साल 2009 में वह आरसीबी का हिस्सा थे और उनको सिर्फ एक मैच खेलने को मिला था. जिसमें उनके नाम 27 रन रहे और एक भी विकेट शामिल नहीं है. श्रीधरन अब चेन्नई की टीम में शामिल होकर अश्विन के साथ बल्लेबाजों को मजा चखाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-