IPL 2025 से ठीक पहले राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, मैच के दौरान दिग्गज हुआ चोटिल, जानें कब होगी टीम के भीतर वापसी

IPL 2025 से ठीक पहले राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, मैच के दौरान दिग्गज हुआ चोटिल, जानें कब होगी टीम के भीतर वापसी
राजस्थान रॉयल्स का झंडा

Highlights:

राहुल द्रविड़ चोटिल हो गए हैं

राहुल द्रविड़ अपने बेटे संग मैच खेलते हुए चोटिल हो गए

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने साफ कर दिया है कि उनके हेड कोच राहुल द्रविड़ फ्रेंचाइज के प्री सीजन ट्रेनिंग कैंप में 12 मार्च को शामिल होंगे. राजस्थान की टीम आईपीएल 2025 से ठीक पहले जमकर पसीना बहा रही है. राजस्थान ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी कि राहुल द्रविड़ को क्रिकेट खेलते हुए चोट लग गई थी. ये चोट उन्हें बेंगलुरु में लगी और फिलहाल वो टीम के साथ नहीं हैं. ऐसे में वो जल्द ही नए सीजन की तैयारी के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे.

द्रविड़ को लगी चोट

तस्वीर में द्रविड़ की टांग पर कास्ट लगी हुई थी और वो राजस्थान रॉयल्स की टीशर्ट में पोज करते हुए नजर आए. राजस्थान ने कैप्शन में लिखा कि, हेड कोच राहुल द्रविड़ को बेंगलुरु में खेलते हुए चोट लग गई है. ऐसे में वो 12 मार्च को हमारे साथ जयपुर में जुड़ेंगे. 52 साल के द्रविड़ को हाल ही में अपने 16 साल के बेटे अन्वय के साथ बैटिंग करते हुए देखा गया था. 

बेटे के साथ खेला क्रिकेट मैच

द्रविड़ और उनके बेटे ने इस दौरान मिलकर चौथे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी की थी. इसमें द्रविड़ ने 28 गेंदों पर 29 रन ठोके थे. उन्होंने 6 चौके लगाए थे. वहीं अन्वय ने 22 रन की पारी खेली थी. द्रविड़ को इस दौरान दौड़ने में काफी ज्यादा दिक्कत आ रही थी. मैच के 18वे ओवर में द्रविड़ रन लेने की कोशिश कर रहे थे और तभी उनकी पिंडली का एक मसल खिंच गया. ऐसे में उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. 

राहुल द्रविड़ को पिछले साल ही राजस्थान रॉयल्स ने अपना हेड कोच नियुक्त किया था. पूर्व भारतीय कप्तान उससे पहले साल 2022 से लेकर 2024 तक टीम इंडिया का हेड कोच रहा था. द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था. द्रविड़ राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन काफी करीबी से काम करने के लिए जाने जाते हैं. बता दें कि द्रविड़ की रॉयल्स के डगआउट में 10 साल बाद वापसी हो रही है. इससे पहले वो साल 2012 और 2013 में फ्रेंचाइज की कप्तानी कर चुके हैं. वहीं साल 2014 और 15 में वो टीम के डायरेक्टर रह चुके हैं. साल 2021 में उन्हें टीम इंडिया का कोच नियुक्त किया गया था. 
 

ये भी पढ़ें :- 

चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के बैटिंग कोच का यू-टर्न, अब टीम का साथ नहीं छोड़ेंगे मोहम्मद युसूफ, जानें क्यों पलटा फैसला ?

गौतम गंभीर का चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही बड़ा फैसला, टेस्ट टीम इंडिया की समस्या सुलझाने के लिए जाएंगे इंग्लैंड, जानें मामला