आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम का स्टार खिलाड़ी चोटिल हो चुका है. रविवार को आई रिपोर्ट के अनुसार जोश हेजलवुड को चोट लगी है. हेजलवुड के कंधे में चोट लगी है. आरसीबी के इस खिलाड़ी ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गया 3 मई का मुकाबला मिस किया था. ऐसे में लखनऊ के खिलाफ मुकाबले से पहले भी यही लग रहा था कि हेजलवुड खेलेंगे या नहीं. लेकिन तभी भारत- पाकिस्तान के बीच जंग के चलते आईपीएल को रद्द कर दिया गया.
IPL में 'ब्लैक आउट' और धर्मशाला के मंजर पर पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने तोड़ी चुप्पी, कहा - मुझे दुख है कि...
आरसीबी के लिए बुरी खबर
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने बताया है कि हेजलवुड बचे हुए टूर्नामेंट से पूरी तरह बाहर हो सकते हैं. हेजलवुड पहले ही बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी से बाहर थे. इसके बाद वो श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रहे और पिछले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं खेल पाए थे. ऐसे में चोट के बाद उनकी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई.
इस बीच बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को फिर से शुरू करने के लिए जरूरी कदम उठा रही है. सभी 10 टीमों को वापस टूर्नामेंट के लिए तैयार होने के लिए कह दिया गया है. ऐसे में 13 मई को सभी टीमें इक्ट्ठा होंगी.
कहां पर होंगे प्लेऑफ के मुकाबले ?
आईपीएल 2025 सीजन के प्लेऑफ की बात करें तो हैदराबाद के मैदान में क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबला खेला जा सकता है. जबकि इसके बाद कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में क्वालीफायर-2 और फिर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. आईपीएल के फाइनल की तारीख 30 मई या फिर एक जून में से कोई एक हो सकती है.
फाइनल के लिए रिजर्व मैदान
आईपीएल 2025 सीजन का फाइनल अभी तो कोलकाता में खेला जाना है. लेकिन अगर कोलकाता में बारिश के चलते मैदान के हालात काफी खराब हो जाते हैं तो फिर ये फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शिफ्ट किया जा सकता है.