IPL 2025 एमएस धोनी की यंग प्‍लेयर्स को चेतावनी, बोले- अगर 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट की तलाश में हैं तो...

IPL 2025 एमएस धोनी की यंग प्‍लेयर्स को चेतावनी, बोले- अगर 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट की तलाश में हैं तो...
एमएस धोनी और वैभव सूर्यवंशी

Story Highlights:

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को राजस्‍थान रॉयल्‍स ने छह विकेट से हराया.

राजस्‍थान के वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी फिफ्टी लगाई.

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने यंग प्‍लेयर्स को बेशकीमती सलाह दी है, जिन्होंने इस सीजन में आईपीएल में काफी प्रभावित किया है. उन्होंने कहा कि अगर वे आगे बढ़ने के लिए अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करना चाहते हैं तो दबाव में कंसिस्‍टेंसी बनाए रखना और शांत रहना अहम है. राजस्‍थान रॉयल्‍स के हाथों आईपीएल के मुकाबले में हार के बाद धोनी ने यंग प्‍लेयर्स को सलाह देते हुए कहा-

उन्हें कंसिस्‍टेंसी के लिए कोशिश करनी होगी, लेकिन अगर आप 200 से अधिक स्ट्राइक रेट की तलाश कर रहे हैं, तो कंसिस्‍टेंसी हासिल मुश्किल है. उनके पास किसी भी स्तर पर छक्के मारने की क्षमता है. 

राजस्थान के लिए ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने संजू सैमसन

धोनी ने आगे कहा-

जब अपेक्षाएं बढ़ जाएं तो दबाव ना लें. सीनियर खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ से सीखें. यह खेल को पढ़ने के बारे में है.यह मेरी उन सभी युवाओं को सलाह है जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. 

 

सबसे आखिरी स्‍थान पर चेन्‍नई


चेन्नई सुपर किंग्स को राजस्थान रॉयल्स से छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जिससे टीम को इस सीजन में अभियान सबसे निचले पायदान पर रहकर ही समाप्‍त होगा. इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए चेन्‍नई ने 8 विके पर 187 रन बनाए. ओपनर आयुष म्‍हात्‍रे ने सबसे ज्‍यादा 43 रन बनाए. आयुष ने 20 गेंदों में तूफानी बैटिंग करते हुए 8 चौके  और एक छक्‍का लगाया. वहीं डेवाल्‍ड ब्रेविस ने 25 गेंदों में 42 रन और शिवम दुबे ने 32 गेंदों में 39 रन बनाए.

188 रन के टार्गेट के जवाब में उतरी राजस्‍थान रॉयल्‍स ने 17.1 ओवर में ही चार विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 33 गेंदों में  57 रन ठोके.  कप्‍तान संजू सैमसन ने 31 गेंदों में 41 रन बनाए. वहीं ध्रुव जुरेल ने 12 गेंदों में 31 रन ठोके . इस जीत के साथ ही राजस्‍थान सबसे आखिरी स्‍थान पर फिनिश करने से भी बच गई.