ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी ने चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर बड़ा बयान दिया है. मूडी ने कहा कि सीएसके के मैनेजमेंट को आर अश्विन को रिलीज करने के बारे में सोचना होगा. और ये उन्हें अगले आईपीएल से पहले करना होगा. पिछले साल की मेगा नीलामी में अश्विन को 9.75 करोड़ रुपए में खरीदा गया था. अश्विन की एक दशक बाद चेन्नई की टीम में वापसी हुई थी. लेकिन अश्विन के लिए सीजन ज्यादा खास नहीं रहा.
बड़ी खबर: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बड़ा झटका, बारिश के चलते घर का मैच लखनऊ हुआ शिफ्ट, जानें नया शेड्यूल
अश्विन को रिलीज कर देना चाहिए
अश्विन ने सीजन में बेहद खराब प्रदर्शन किया. इस गेंदबाज ने 8.96 की इकॉनमी से सिर्फ 5 विकेट लिए. उनका बेस्ट आंकड़ा पंजाब किंग्स के खिलाफ था. जब उन्होंने 4 ओवरों में 48 रन देकर 2 विकेट लिए थे. अश्विन यहां बैट से भी ज्यादा खास नहीं कर पाए. ऐसे में मूडी ने कहा कि चेन्नई ने उस खिलाड़ी पर 10 करोड़ रुपए लुटाए जिसे ज्यादा खिलाया भी नहीं.
मूडी ने आगे कहा कि, मुझे पता है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने अश्विन को क्यों लिया. क्योंकि दिन के अंत में चेन्नई अनुभवी खिलाड़ियों को चुनती है. और सालों से ये काम भी आया है. लेकिन अगर चेन्नई फंड्स रिलीज करने का सोच रही है तो यहां अश्विन को मौका मिलना चाहिए.
मूडी ने कहा कि, अश्विन को नीलामी में 10 करोड़ रुपए मिले थे और ये कीमत काफी ज्यादा है. लेकिन इसके बावजूद उनकी प्लेइंग 11 में जगह नहीं बनी. ऐसे में अब ये देखना होगा कि मैनेजमेंट और अश्विन के बीच क्या बातचीत होती है लेकिन ये बेहद मुश्किल होगा.
चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन को जल्द से जल्द भुलाना चाहेगी. टीम फिलहाल पाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है. मुंबई इंडियंस को ओपनिंग मुकाबले में हराने के बाद चेन्नई की टीम वापस ट्रैक पर कभी नहीं लौट पाई. चेन्नई को अपना मुकाबला 20 मई को दिल्ली में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है.