चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर तगड़ा खुलासा, IPL Auction में नहीं मानी स्काउट टीम की सलाह, गंवाया इन प्लेयर्स को लेने का मौका

चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर तगड़ा खुलासा, IPL Auction में नहीं मानी स्काउट टीम की सलाह, गंवाया इन प्लेयर्स को लेने का मौका
विकेट लेने के बाद जश्न मनाती चेन्नई सुपर किंग्स

Story Highlights:

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास में पहली बार लगातार दो बार प्लेऑफ में जाने से चूकी है.

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहली बार एक सीजन में घर पर पांच मैच गंवाए.

चेन्नई सुपर किंग्स पहली बार अंक तालिका में सबसे नीचे रहते हुए सीजन खत्म कर सकती है.

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली सबसे पहली टीम बनी. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेल रही यह टीम 10 में से आठ मुकाबले गंवा चुकी है. पांच बार की विजेता फ्रेंचाइज के लिए इस सीजन कुछ भी सही नहीं रहा. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल हो गए और पांच मैच बाद ही उन्हें हटना पड़ा. ऐसे में धोनी के पास फिर से कप्तानी आ गई. चेपॉक में जहां टीम का कमाल का रिकॉर्ड रहता था वहां वह इस बार पांच मुकाबले गंवा चुकी है. ऑक्शन में जिन खिलाड़ियों पर दांव लगाया था उनसे से ज्यादातर आउट ऑफ फॉर्म रहे. बैटिंग हो या बॉलिंग या फील्डिंग किसी भी डिपार्टमेंट में टीम विरोधी टीमों पर चढ़कर नहीं खेल सकी. 

चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि ऑक्शन के दौरान उसकी तरफ से हिस्सा लेने वाले लोगों ने स्काउटिंग टीम की ओर से मिली सिफारिशों पर ध्यान तक नहीं दिया. कुछ उभरते हुए भारतीय खिलाड़ियों के नाम आगे बढ़ाए गए थे मगर उन पर बोली तो दूर की बात चर्चा तक नहीं की गई. इनमें सबसे बड़ा नाम प्रियांश आर्य का रहा. वह अभी पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे हैं. उन्होंने चेन्नई के खिलाफ शतक लगाया था. दिल्ली प्रीमियर लीग में खेलते हुए उन्होंने सबका ध्यान खींचा था. बाद में ऑक्शन में पंजाब ने 3.80 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें ले लिया. अब यह खिलाड़ी इस सीजन का सबसे चमकदार उभरता खिलाड़ी बनने का दावेदार है.

ये भी पढ़ें: Exclusive: एशिया कप 2025 की मेजबानी पर सामने आई अहम जानकारी, बीसीसीआई जल्द करने वाला है फैसला!

चेन्नई ने किन-किन सितारों को गंवाया

 

चेन्नई की स्काउट टीम ने घरेलू टी20 लीग्स देखने के बाद अनजाने खिलाड़ियों के नाम सुझाए थे. लेकिन किसी को नहीं लिया गया. बाकी टीमों में प्रियांश के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिग्वेश राठी, मुंबई इंडियंस ने विग्नेश पुथुर, दिल्ली कैपिटल्स ने विप्रज निगम, राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी, सनराइजर्स हैदराबाद ने अनिकेत वर्मा, जीशान अंसारी जैसे सितारों को घरेलू टी20 लीग्स में उनके खेल के चलते चुना. चेन्नई ने इससे पहले के सीजन में वरुण चक्रवर्ती, साई सुदर्शन, साई किशोर जैसे खिलाड़ियों को साथ रखने के बाद भी जाने दिया था. आज ये दूसरी टीमों के अहम खिलाड़ी बन गए हैं. 

चेन्नई ने ऑक्शन में दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज वंश बेदी को लिया लेकिन वह अभी तक बेंच पर हैं और खेलने का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि युवा चेहरों पर शुरू में ध्यान न देने की गलती को सुधारते हुए इस फ्रेंचाइज ने गायकवाड़ और गुरजपनीत सिंह के चोटिल होने पर आयुष म्हात्रे और डेवाल्ड ब्रेविस के रूप में दो युवाओं को जोड़ा है. वहीं ओपनिंग में शेख राशिद को मौका दिया है.