IPL 2026 ऑक्शन में लगी 14.2 करोड़ की लॉटरी, अब CSK का ख‍िलाड़ी चुकाएगा पिता का लाखों का कर्ज

IPL 2026 ऑक्शन में लगी 14.2 करोड़ की लॉटरी, अब CSK का ख‍िलाड़ी चुकाएगा पिता का लाखों का कर्ज
कार्तिक शर्मा

Story Highlights:

कार्तिक शर्मा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ में खरीदा.

कार्तिक सबसे पहले अपने पिता का 26 लाख रुपये का कर्ज चुकाना चाहते हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2026 ऑक्शन में 14.20 करोड़ रुपये में खरीदकर जिस विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक शर्मा की किस्मत बदल गई, उनका कहना है कि उनकी पहली प्राथमिकता जल्द से जल्द अपने पिता का कर्ज चुकाना है. विजय हज़ारे ट्रॉफी में राजस्थान के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी 19 साल के कार्तिक ने जतिन सप्रू से बातचीत में बताया कि वह IPL नीलामी में कमाए गए पैसों को कैसे खर्च करने की योजना बना रहे हैं.

26 लाख रुपये का लोन

जब कार्तिक से पूछा गया कि ऑक्शन में उन पर लगी बोली जिंदगी बदलने वाली है. उनकी पहली IPL सैलरी है और इससे वह अपने माता-पिता के लिए क्या करेंगे? इस सवाल के जवाब में कार्तिक ने कहा कि वह सबसे पहले अपने पिता का 26 लाख रुपये का लोन चुकाएंगे.

सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी

बीते दिनों हुए आईपीएल ऑक्शन में कार्तिक को खरदीने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ था, जिसे देख वह काफी इमोशनल हो गए. ​​आखिरकार जब बोली 14.20 करोड़ रुपये पर खत्म हुई, तो वह IPL ऑक्शन के इतिहास में प्रशांत वीर के साथ संयुक्त रूप से सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए, जिन्हें CSK ने ही खरीदा था.

खरीदे जाने तक की उम्मीद कम

कार्तिक का कहना है कि जिस कीमत पर उन्हें खरीदा गया, उसे देखकर वह अपने इमोशंस पर कंट्रोल नहीं कर पाए. शुरुआत में उन्हें चुने जाने की भी उम्मीद कम थी और लंबी बोली लगने से उस पल की घबराहट और बढ़ गई. नीलामी खत्म होने के बाद भी उन्हें यह समझने में मुश्किल हो रही थी कि अभी-अभी क्या हुआ है.