CSK पर आया संकट, 14.20 करोड़ की रकम वाला खिलाड़ी हुआ इंजर्ड, क्या IPL 2026 से हो जाएगा बाहर ?

CSK पर आया संकट, 14.20 करोड़ की रकम वाला खिलाड़ी हुआ इंजर्ड, क्या IPL 2026 से हो जाएगा बाहर ?
प्रशांत वीर

Story Highlights:

आईपीएल 2026 का आगाज 26 मार्च से होगा

CSK ने अनकैप्ड खिलाड़ी प्रशांत वीर पर खर्च किए 14.20 करोड़ रुपये

आईपीएल 2026 सीजन का आगाज 26 मार्च से होना है. इसके लिए नीलामी पहले ही समाप्त हो चुकी है और सभी टीमों के स्क्वॉड भी फाइनल हो चुके हैं. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स ने जिस अनकैप्ड खिलाड़ी प्रशांत वीर पर 14.20 करोड़ रुपये की बड़ी रकम खर्च की थी, उसने फ्रेंचाइज़ी की टेंशन बढ़ा दी है. रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान प्रशांत बुरी तरह इंजर्ड हो गए हैं, जिसके चलते उनके आईपीएल 2026 सीजन में खेलने पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं.

प्रशांत को ठीक होने में कितना समय लगेगा ?


कंधे में ग्रेड-2 टियर निकलने के बाद प्रशांत वीर न सिर्फ मौजूदा रणजी ट्रॉफी मैच से बाहर हो गए हैं, बल्कि आगे के मुकाबलों में भी उनका खेलना लगभग नामुमकिन है. ग्रेड-2 इंजरी से उबरने में कम से कम तीन सप्ताह का समय लगता है. इसी कारण उनका घरेलू क्रिकेट सीजन लगभग समाप्त माना जा रहा है. अब प्रशांत की कोशिश रहेगी कि वह समय पर फिट होकर आईपीएल 2026 में वापसी करें.

अभिमन्यु ईश्वरन पानी पीने के लिए हुए आउट, क्रिकेट में पहली बार ऐसे गिरा विकेट

प्रशांत वीर का प्रदर्शन 


प्रशांत वीर के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अब तक दो फर्स्ट क्लास मैचों में 2 विकेट लिए हैं और बल्ले से सिर्फ 7 रन बनाए हैं. वहीं आठ लिस्ट-ए मैचों में 10 विकेट और 133 रन, जबकि नौ टी20 मैचों में 12 विकेट और 112 रन उनके नाम दर्ज हैं.

टीम इंडिया से बाहर चलने वाले सरफराज खान का गरजा बल्ला, दोहरा जड़कर दिया जवाब