CSK vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने 15 साल बाद फतेह किया चेपॉक का गढ़, माही का नहीं चला मैजिक, चेन्नई सुपर किंग्स ने लगाई हार की हैट्रिक

CSK vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने 15 साल बाद फतेह किया चेपॉक का गढ़, माही का नहीं चला मैजिक, चेन्नई सुपर किंग्स ने लगाई हार की हैट्रिक
दिल्ली कैपिटल्स

Highlights:

केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए फिफ्टी लगाई और 77 रन बनाए.

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 में लगातार तीसरी जीत दर्ज की.

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहला मैच जीता मगर अब लगातार तीन गंवा दिए.

CSK vs DC: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की हाल का सिलसिला जारी है. उसे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ घर पर 25 रन से शिकस्त मिली. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम को जीत के लिए 183 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन वह पांच विकेट पर 58 रन ही बना सकी. इससे चेन्नई को लगातार तीसरी शिकस्त का सामना करना पड़ा. उसकी तरफ से विजय शंकर ने अर्धशतक लगाया और सर्वाधिक रन बनाए. इससे पहले दिल्ली ने केएल राहुल (77) की अर्धशतकीय पारी के दम पर छह विकेट पर 183 का स्कोर खड़ा किया. इस खिलाड़ी ने छह चौके और तीन छक्के लगाए. दिल्ली ने 15 साल बाद चेपॉक में चेन्नई को हराया है. उसने आखिरी बार इस टीम के खिलाफ चेन्नई में 2010 में जीत दर्ज की थी.

लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई के लिए इस मुकाबले में रचिन रवींद्र और डेवॉन कॉन्वे पारी का आगाज करने उतरे. लेकिन यह जोड़ी भी टीम को धांसू शुरुआत देने में नाकाम रहे. रचिन दूसरे ही ओवर में आउट हो गए. उन्होंने छह गेंद खेली और तीन रन बनाकर मुकेश कुमार को कैच दे बैठे. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ पांच रन बना पाए और मिचेल स्टार्क के शिकार बने. वे छोटी गेंद पर पुल लगाते हुए जैक फ्रेजर मैक्गर्क के हाथों लपके गए. 20 रन पर दो विकेट गिरने के बाद चेन्नई की पारी पर ब्रेक लग गए. कॉन्वे जूझते रहे और 13 रन बनाकर विप्रज निगम की गेंद को उड़ाते हुए अक्षर पटेल को कैच दे बैठे. इस तरह चेन्नई ने पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए. 

चेन्नई के लिए शंकर का पचासा

 

चेन्नई इसके बाद मुकाबले में आ ही नहीं सकी. शिवम दुबे ने एक चौका और छक्का लगाया लेकिन निगम के दूसरे शिकार बन गए. रवींद्र जडेजा दो रन बना पाए और कुलदीप यादव की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए. विजय शंकर एक छोर पर डटे हुए थे मगर टाइमिंग उनसे दूर थी. उन्हें दो जीवनदान मिले. धोनी 11वें ओवर में बैटिंग के लिए आए. उनके आने के बाद शंकर के बल्ले से कुछ बड़े शॉट आए. उन्होंने 43 गेंद में चेन्नई के लिए पहला आईपीएल अर्धशतक लगाया. चेन्नई को आखिरी पांच ओवर में जीत के लिए 78 रन चाहिए थे. लेकिन 53 ही बने. शंकर 54 गेंद में पांच चौकों व एक छक्के से 69 रन बनाकर नाबाद रहे तो एमएस धोनी ने 26 गेंद में 30 रन बनाए.

दिल्ली को पहले ही ओवर में लगा झटका

 

दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीता और बैटिंग चुनी. खलील अहमद ने जैक फ्रेजर मैक्गर्क (0) को पांचवीं गेंद पर आउट कर चेन्नई को पहली कामयाबी जल्द ही दिला दी. लेकिन राहुल और अभिषेक पोरेल (33) ने तेजी से 54 रन की साझेदारी कर टीम को पटरी पर ला दिया. पोरेल चार चौके व एक छक्का लगाने के बाद रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हुए. अक्षर पटेल ने 14 गेंद में 21 रन बनाए और नूर अहमद के शिकार बने. समीर रिजवी ने 20 रन की पारी खेली.

केएल राहुल का तूफानी खेल

 

एक छोर पर दिल्ली के बल्लेबाज बदलते रहे लेकिन दूसरी तरफ राहुल डटे रहे. उन्होंने दिल्ली के लिए पहली फिफ्टी लगाई. वे फाफ डुप्लेसी के नहीं खेलने के चलते ओपन करने उतरे थे. उन्होंने आक्रामक अंदाज अपनाया और 33 गेंद में फिफ्टी पूरी की. दिल्ली की टीम एक समय 200 तक पहुंचती दिख रही थी लेकिन आखिरी ओवर्स में चेन्नई के बॉलर्स ने अंकुश लगाया. इससे दिल्ली की टीम छह विकेट पर 183 रन ही बना सकी. चेन्नई की ओर से खलील 25 रन पर दो विकेट लेकर सबसे कामयाब बॉलर रहे. उनके अलावा जडेजा, नूर अहमद और मथिशा पथिराना को एक-एक कामयाबी मिली.