CSK vs KKR : धोनी ने गायकवाड़ की जगह इस धुरंधर को दिया मौका, चेन्नई में AK47 की भी एंट्री, जानें दोनों टीमों की Playing XI

CSK vs KKR : धोनी ने गायकवाड़ की जगह इस धुरंधर को दिया मौका, चेन्नई में AK47 की भी एंट्री, जानें दोनों टीमों की Playing XI
धोनी और अजिंक्य रहाणे

Story Highlights:

केकेआर ने जीता टॉस

रुतुराज गायकवाड़ की जगह आया ये धुरंधर

आईपीएल 2025 सीजन का 25वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है. जिसमें केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ गई है. धोनी ने रुतुराज गायकवाड़ की जगह राहुल त्रिपाठी और मुकेश चौधरी की जगह अंशुल कम्बोज (सोशल मीडिया पर एके47 के नाम से मशहूर तेज गेंदबाज) को मौका दिया है. वहीं केकेआर में मोईन अली को स्पेंसर जॉनसन की जगह मौका मिला है. 

चेन्नई के लिए जीत काफी जरूरी 


केकेआर की बात करें तो वह इस सीजन बतौर डिफेंडिंग चैंपियन खेल रही है. केकेआर की टीम अभी तक पांच मैचों में दो जीत चुकी है और उसे तीन मैचों में हार मिली. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो पांच मैचों में उसे एक में हार का सामना करना पड़ा. जबकि चार मैचों में चेन्नई ने जीत दर्ज की है. इस लिहाज से चेन्नई को अगर प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो अब हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. 

आंकड़ों में चेन्नई का पलड़ा भारी 


चेन्नई और केकेआर के बीच आईपीएल इतिहास में अभी तक 30 मेह खेले जा चुके हैं. जिसमें चेन्नई की टीम ने 19 मैचों में जीत दर्ज की और केकेआर की टीम उनके सामने अभी तक 10 मुकाबले ही जीत चुकी है. इस लिहाज से चेन्नई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. लेकिन रुतुराज गायकवाड़ के बाहर जाने के बाद अब चेन्नई की टीम थोड़ी कमजोर नजर आ रही है. 

ये भी पढ़ें :- 

भाई सब गाली दे रहे थे', दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने चेन्नई के सामने मैच को लेकर खोला बड़ा राज, कुलदीप ने भी लिए मजे, कहा - 1 गेंद में 25 रन और...VIDEO

ODI क्रिकेट में रोमांच की वापसी के लिए ICC ने बनाया तगड़ा प्लान, अब बल्लेबाजों की खैर नहीं, जानिए नए नियम में क्या होगा?