CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, ग्लेन मैक्सवेल की टूटी अंगुली, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में क्या हुए बदलाव

CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, ग्लेन मैक्सवेल की टूटी अंगुली, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में क्या हुए बदलाव
धोनी और श्रेयस अय्यर

Story Highlights:

चेन्नई सुपर किंग्स को अपने पिछले मुकाबले में हार मिली थी

केकेआर और पंजाब के बीच बारिश के चलते 1-1 पाइंट का बंटवारा हुआ था

चेन्नई सुपर किंग्स पाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है जबकि पंजाब किंग्स 5वें पायदान पर है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच चेन्नई के मैदान पर मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है जिसमें श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. चेन्नई सुपर किंग्स तकरीबन प्लेऑफ्स से बाहर हो चुकी है. लेकिन अगर टीम को आज हार मिलती है तो इसपर मुहर लग जाएगी. चेन्नई को उसी के घर पर अब तक 4 हार मिल चुकी है. इसमें आरसीबी, दिल्ली, हैदराबाद और केकेआर ने हराया है. चेन्नई ने घर पर मुंबई के खिलाफ अपना पहला मैच जीता था. आज के मैच से ग्लेन मैक्सवेल बाहर हैं क्योंकि उनकी अंगुली में फ्रैक्चर हुआ है.

क्या बोले दोनों कप्तान

अय्यर: हम पहले गेंदबाजी करेंगे. हम अपने प्रोसेस पर ध्यान देंगे. हमारी तैयारियां पूरी तरह से सही हैं. खिलाड़ी पूरे जोश में हैं और एक बेहतरीन मैच की उम्मीद कर रहे हैं. दुर्भाग्य से उनकी अंगुली में फ्रैक्चर है (मैक्सवेल). अभी तक किसी रिप्लेसमेंट पर फैसला नहीं किया गया है.

धोनी: मुझे नहीं पता कि मैं अगले गेम के लिए आऊंगा. एक बात गर्व की है. आप ज्यादातर मैच अपने घर पर खेलते हैं. होम एडवांटेज बहुत महत्वपूर्ण है जिसका हम फायदा नहीं उठा पाए हैं. वही टीम. हम ऐसी टीम रहे हैं जहां हम ज्यादा बदलाव नहीं करते. लेकिन इस सीजन में हमने बहुत बदलाव किए हैं. कारण सरल है. अगर आपके ज्यादातर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, तो आप 1-2 खिलाड़ियों को बदल सकते हैं. लेकिन इस सीजन में यह हमारे लिए कारगर नहीं रहा. यह नई नीलामी के बाद पहला सीजन भी है. इसलिए आपके दिमाग में कुछ होता है लेकिन आपको यह देखना होता है कि कौन सा बल्लेबाज ज़्यादा उपयुक्त है.

हेड टू हेड

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स का IPL में अब तक 31 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें पंजाब की टीम ने 15 बार बाजी मारी है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 16 बार पंजाब किंग्स को पटखनी दी है। 

बड़ी खबर: हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम के स्टैंड से नहीं हटेगा मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम, तेलंगाना हाईकोर्ट ने दिया ऑर्डर