CSK vs RCB: IPL के 17 साल और 8 मैच, चेन्नई के घर में नहीं जीत पाई विराट कोहली की आरसीबी, जानिए धोनी की सीएसके ने कब-कैसे धूल चटाई

CSK vs RCB: IPL के 17 साल और 8 मैच, चेन्नई के घर में नहीं जीत पाई विराट कोहली की आरसीबी, जानिए धोनी की सीएसके ने कब-कैसे धूल चटाई
सीएसके के घर में आरसीबी 2008 के बाद से नहीं जीती.

Story Highlights:

आरसीबी ने चेन्नई को एमए चिदंबरम स्टेडियम में आखिरी बार आईपीएल 2008 में जीत दर्ज की थी.

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2009 से लेकर अभी तक आरसीबी से घर पर नहीं हारी.

आईपीएल 2024 में चेन्नई ने अपने घर पर आरसीबी को 6 विकेट से हराया था.

आईपीएल 2025 के सबसे बड़े मुकाबलों में से एक में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर 28 मार्च को होनी है, चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा. यहां पर चेन्नई और बेंगलुरु की यह 10वीं टक्कर होगी. बेंगलुरु ने अभी तक चेन्नई में सीएसके को केवल एक बार 2008 में हराया है. आईपीएल 2008 से बाद से अभी तक विराट कोहली की बेंगलुरु को एमएस धोनी की चेन्नई पर उसके घर में जीत नहीं मिली है. इस बीच आईपीएल के 17 सीजन गुजर चुके हैं और आठ बार भिड़ंत हो चुकी है. इनमें पांच बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर की ही जीत हुई है. अब जानिए दोनों टीमों के बीच चेन्नई में हुए मुकाबलों का क्या नतीजा रहा है?

IPL 2024, सीएसके 6 विकेट से जीता
फाफ डुप्लेसी की कप्तानी में खेल रही आरसीबी ने छह विकेट पर 173 रन का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजों के एकजुट खेल से चेन्नई ने आठ गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. मुस्तफिजुर रहमान चार विकेट के साथ प्लेयर ऑफ दी मैच रहे.

IPL 2019, सीएसके 7 विकेट से विजयी
आरसीबी की टीम पहले बैटिंग करने उतरी और 17.1 ओवर में 70 रन पर ढेर हो गई. हरभजन सिंह और इमरान ताहिर ने तीन-तीन विकेट चटकाए. जवाब में सीएसके ने 17.4 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. 

IPL 2015, चेन्नई को 24 रन से जीत मिली
चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए नौ विकेट पर 148 रन बनाए. सुरेश रैना ने सबसे ज्यादा 52 रन की पारी खेली. आरसीबी के लिए मिचेल स्टार्क ने 24 रन पर तीन विकेट लिए. जवाब में बेंगलुरु की टीम 19.4 ओवर में 124 रन पर ढेर हो गई. कोहली ने सर्वाधिक 48 रन बनाए. आशीष नेहरा को तीन विकेट मिले.

IPL 2013, चेन्नई 4 विकेट से जीता
आरसीबी ने एबी डिविलियर्स के 32 गेंद में 64 और विराट कोहली के 47 गेंद पर 58 रन के जरिए छह विकेट पर 165 का स्कोर खड़ा किया. क्रिस मॉरिस ने तीन शिकार किए. जवाब में चेन्नई ने धोनी के 23 गेंद में 33 और रवींद्र जडेजा के 20 गेंद में 38 रन के जरिए एक गेंद पहले मैच जीत लिया. 

IPL 2011 फाइनल, चेन्नई को 58 रन से मिली जीत
फाइनल मुकाबले में सीएसके ने पांच विकेट पर 205 रन का स्कोर बनाया. मुरली विजय ने 95 तो हसी ने 63 रन की पारी खेली. जवाब में आरसीबी आठ विकेट पर 147 रन ही बना सकी. सौरभ तिवारी ने सर्वाधिक 42 तो कोहली ने 35 रन बनाए. आर अश्विन को तीन विकेट मिले.

IPL 2010, सीएसके ने जब घर में पहली बार आरसीबी को हराया
आरसीबी ने पहले बैटिंग की और चार विकेट पर 161 रन का स्कोर बनाया. जैक कैलिस ने 52 और कोहली ने 34 रन की पारी खेली. सीएसके ने विजय के 78 और सुरेश रैना के 40 रन के जरिए एक ओवर पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया. 


जब आरसीबी ने चेन्नई में CSK को धूल चटाई

 

आईपीएल के पहले सीजन में जब इन दोनों टीमों की टक्कर चेन्नई में हुई तो आरसीबी को जीत मिली. बेंगलुरु ने राहुल द्रविड़ के 47 रन के जरिए आठ विकेट पर 126 का स्कोर बनाया. जवाब में चेन्नई की टीम आठ विकेट पर 112 रन ही बना सकी. अनिल कुम्बले ने महज 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए.