राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 में जीत के साथ विदाई ली. उसने अपने आखिरी लीग मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से मात दी. 188 रन के लक्ष्य को राजस्थान ने 17 गेंद पहले हासिल कर लिया. उसकी तरफ से वैभव सूर्यवंशी ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए तो कप्तान संजू सैमसन ने 41 रन की पारी खेली. चेन्नई की ओर से आर अश्विन ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए लेकिन ये जीत नहीं दिला सकी. चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए आठ विकेट पर 187 रन बनाए. उसकी तरफ से आयुष म्हात्रे (20 गेंद में 43 रन), डेवाल्ड ब्रेविस (25 गेंद में 42 रन) और शिवम दुबे (32 गेंद में 39 रन) ने उपयोगी पारियां खेली. राजस्थान की ओर से युद्धवीर सिंह और आकाश मधवाल ने तीन-तीन विकेट लिए. राजस्थान ने 14 मैच में चार जीत के साथ सीजन समाप्त किया जबकि चेन्नई को 13 मुकाबलों में 10वीं हार मिली.
लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान को जायसवाल और सूर्यवंशी ने बढ़िया शुरुआत दी. दोनों ने 3.4 ओवर में 37 रन जोड़े जिनमें से 36 रन जायसवाल के बल्ले से आए. उन्होंने पांच चौके और दो छक्के उड़ाए. इसके बाद सूर्यवंशी ने गियर बदले और कप्तान सैमसन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी की. राजस्थान के कप्तान ने 31 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों से सजी पारी खेली तो सूर्यवंशी ने इस सीजन का अपना दूसरा पचासा जड़ा. उन्होंने 27 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. वे चार चौकों व इतने ही छक्कों से 57 रन बनाने के बाद आउट हुए. दोनों तीन रन के अंतराल में आउट हुए. कुछ देर बाद रियान पराग (3) भी बोल्ड हो गए. लेकिन तब तक मैच राजस्थान की पकड़ में था. ध्रुव जुरेल (31) और शिमरॉन हेटमायर (12) ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए टीम को 17 गेंद पहले जीत दिला दी.
चेन्नई सुपर किंग्स की बैटिंग में क्या हुआ
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई की शुरुआत एक बार फिर खराब रही. दूसरे ओवर के बाद उसके दो बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे जब स्कोर बोर्ड पर 12 रन ही थे. चेन्नई की पारी के दूसरे ओवर में युद्धवीर की गेंद पर डीप थर्डमैन पर चौका लगाने के बाद डेवॉन कॉनवे (10) रियान पराग को कैच दे बैठे. ओवर की आखिरी गेंद पर उर्विल पटेल चलते बने. क्वेना मफाका ने उनका एक हाथ से शानदार कैच लपका. ऐसे समय में आर अश्विन ऊपर बैटिंग के लिए आए. उन्होंने और म्हात्रे ने तीसरे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की. इस दौरान म्हात्रे ने तूफानी अंदाज अपनाया. उन्होंने राजस्थान के सभी बॉलर्स को पीटा. आठ चौकों और एक छक्के से सजी पारी खेलने के बाद वे तुषार देशपांडे के हाथों लपके गए. अगले ओवर में अश्विन की पारी का भी अंत हो गया जिन्होंने आठ गेंद में एक छक्के-चौके से 13 रन बनाए.
नहीं चले एमएस धोनी
रवींद्र जडेजा (1) सस्ते में निपट गए. लेकिन डेवाल्ड ब्रेविस ने शिवम दुबे के साथ मोर्चा संभाला और छठे विकेट के लिए 59 रन की पार्टनरशिप की. इससे चेन्नई मजबूत स्थिति में पहुंच गई. ब्रेविस ने एक बार फिर से मिडिल ऑर्डर में अपनी काबिलियत और उपयोगिता साबित की. उनकी पारी में दो चौके और तीन छक्के शामिल रहे. उन्हें आकाश मधवाल ने आउट किया. आखिरी ओवर्स में दुबे और एमएस धोनी तेजी से रन नहीं जुटा पाए. दोनों ने 43 रन जोड़े लेकिन टीम 200 के पार नहीं जा सकी. दुबे ने अपनी पारी में दो छक्के और इतने ही चौके लगाए जबकि धोनी ने एक छक्का लगाया. धोनी 14वें ओवर में बल्लेबाजी के लिये आये लेकिन 17 गेंद में 16 रन बनाकर आखिरी ओवर में मधवाल का शिकार हुए.