286 रन के स्‍कोर के साथ IPL 2025 में शुरुआत करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद कैसे हुई बर्बाद, लीग से बाहर होने के बाद कोच ने खोला राज

286 रन के स्‍कोर के साथ IPL 2025 में शुरुआत करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद कैसे हुई बर्बाद, लीग से बाहर होने के बाद कोच ने खोला राज
सनराइजर्स हैदराबाद

Story Highlights:

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 में अपने पहले मैच में 286 रन बनाए थे.

हैदराबाद ने 11 में से सात मैच गंवा दिए.

आईपीएल 2025 में 286 रन के स्‍कोर के साथ अपने अभियान का आगाज करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद इस लीग से बाहर हो गई है. राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ अपने पहले ही मैच में इस लीग के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्‍कोर बनाकर तूफानी जीत दर्ज करने वाली हैदराबाद इसके बाद पटरी से ऐसे उतरी कि 11 मैचों में सात मैच गंवा दिए. 

विराट कोहली ने क्‍यों छोड़ी RCB की कप्तानी? अब खुद किया खुलासा, बोले- मेरे लिए यह बहुत मुश्किल हो गया था कि...


सनराइजर्स हैदराबाद की बैटिंग में अति आक्रामक रवैया आईपीएल के पिछले दो सीजन  में काफी चर्चा में था, लेकिन इस बार उसका यह अंदाज नहीं चल पाया. टीम के हेड कोच डेनियल विटोरी ने इसके लिए घरेलू परिस्थितियां अनुकूल नहीं होने को जिम्मेदार ठहराया.

सनराइजर्स ने पिछले साल लगातार 200 से अधिक का स्कोर बनाया था, लेकिन इस बार उसके विस्‍फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन और हेनरिक क्लासेन नहीं चल पाए और उसकी टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई.  विटोरी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच धुलने के बाद कहा- 

मैंने निश्चित रूप से हर मैच के बाद यह नहीं कहा कि मैं आक्रामक रुख को सपोर्ट कर रहा हूं. मैंने कहा कि हम परिस्थितियों का आकलन कर रहे हैं और मुझे लगता है कि इस साल परिस्थितियां वैसी नहीं थीं जैसी हमने उम्मीद की थी. 

उन्होंने कहा- 

 

मुझे लगता है कि अगर आप पिछले साल को देखें तो यहां कई बड़े स्कोर वाले मैच खेले गए थे, लेकिन इस बार पिच थोड़ी अलग थी.उन पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था. इसलिए हमने केवल परिस्थितियों के अनुसार खेलने को लेकर बात की थी.

हैदराबाद ने सीजन की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ छह विकेट पर 286 रन बनाकर की थी. इसके अलावा उसने पंजाब किंग्स के खिलाफ भी 245 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल किया था. इन दो मैच को छोड़कर उसके बल्लेबाज अन्य मैच में कोई कमाल नहीं दिखा पाए. विटोरी ने कहा-