DC vs GT: शुभमन गिल ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, गुजरात में रबाडा की वापसी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

DC vs GT: शुभमन गिल ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, गुजरात में रबाडा की वापसी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स और शुभमन गिल

Story Highlights:

गुजरात की टीम पहले बॉलिंग कर रही है

मिचेल स्टार्क की जगह मुस्तफिजुर रहमान आए हैं

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है जिसमें अक्षर पटेल शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग बैटिंग करने का फैसला किया है. आखिरी बार जब दिल्ली की टीम लीग मैच खेल रही थी तब धर्मशाला के मैदान पर पंजाब के खिलाफ मुकाबला रद्द हो गया था. भारत- पाक जंग के चलते ऐसा हुआ था. 

ऐसे में दोबारा इस मैच का आयोजन किया जा रहा है. दिल्ली की टीम को अपने आखिरी 5 मैचों में 3 में हार और 2 में कोई नतीजा नहीं मिला है. टीम 11 मैचों में 13 पाइंट्स के साथ 5वें पायदान पर है. लेकिन दिल्ली के लिए अब आगे के मैच आसान नहीं होने वाले हैं क्योंकि मिचेल स्टार्क बाहर हो चुके हैं. 

गुजरात की अगर बात करें तो टीम को प्लेऑफ्स में पहुंचने के लिए अब सिर्फ एक मैच जीतना होगा. हालांकि टीम यहां बिना जोस बटलर के खेलेगी. गुजरात की ओर से शुभमन गिल और साई सुदर्शन धांसू फॉर्म में हैं और 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं. 

हेड टू हेड

दिल्ली कैपिटल्स की टीम और गुजरात टाइटंस के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच कुल 6 मैच खेले गए है, जिसमें दिल्ली ने 3 मैच जीते, जबकि गुजरात ने भी 3 मैच जीते है. 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा