DC Vs KKR Highlights, IPL 2025: नरेन- चक्रवर्ती की चाल में फंसे दिल्ली के सूरमा, कोलकाता ने अक्षर की टीम को घर पर दी 14 रन से मात

DC Vs KKR Highlights, IPL 2025: नरेन- चक्रवर्ती की चाल में फंसे दिल्ली के सूरमा, कोलकाता ने अक्षर की टीम को घर पर दी 14 रन से मात
मैच के दौरान बैटिंग करते हुए रिंकू सिंह और अंगकृष रघुवंशी

Story Highlights:

केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया है

केकेआर को जीत दिलाने में अक्षर और नरेन का अहम योगदान रहा

DC Vs KKR Today Match Result: कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को उसी के घर पर हरा दिया है. टीम ने पहले अपनी कमाल की बैटिंग और फिर धमाकेदार बॉलिंग की बदौलत मैच पर 14 रन से कब्जा कर लिया. कोलकाता ने पहले बैटिंग की और अंगकृष रघुवंशी और रिंकू सिंह की बदौलत टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट गंवा 204 रन बनाए. इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ज्यादा खास नहीं कर पाई. अक्षर पटेल और फाफ डुप्लेसी को छोड़कर और कोई बल्लेबाज नहीं चल पाया और टीम 20 ओवरों में 190 रन ही बना पाई. इस जीत के बाद केकेआर की प्लेऑफ्स में पहुंचने की उम्मीदें अभी भी बरकरार है. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स को मिली लगातार दो हार ने टीम का आत्मविश्वास जरूर तोड़ा है.

DC vs KKR Highlights, IPL 2025 April 29 Result, Scorecard

केकेआर ने ठोके 200 से ज्यादा रन

कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी की बात करें तो ओपनिंग के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज और सुनील नरेन आए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े. ऐसे में दिल्ली को पहली सफलता स्टार्क ने दिलाई जब उन्होंने गुरबाज को 26 रन पर चलता कर दिया. अब क्रीज पर टीम का साथ देने कप्तान अजिंक्य रहाणे आए. रहाणे तेजी से खेल रहे थे. लेकिन तभी विप्रज निगम ने सुनील नरेन को आउट कर दिया. नरेन 16 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हुए. 

KKR Total Score: 

रघुवंशी ने टीम के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन

अंगकृष रघुवंशी अब रहाणे का साथ देने आए. लेकिन 91 के कुल स्कोर पर रहाणे 14 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरे छोर से रहाणे लगातार रन बना रहे थे. लेकिन दूसरे छोर से रघुवंशी लगातार रन बना रहे थे. इस बीच वेंकटेश अय्यर फ्लॉप रहे और 7 रन बनाकर आउट हो गए. इसके अलावा रघुवंशी ने 32 गेंदों पर 44 रन ठोके. वहीं रिंकू सिंह ने 25 गेंदों पर 36 रन ठोके. आंद्रे रसेल भी कुछ खास नहीं कर पाए और 9 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हो गए. इस तरह केकेआर ने 20 ओवरों में 4 विकेट गंवा 209 रन बनाए.