DC vs KKR Predicted Playing XI Today Match: दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 के 48वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की मेजबानी करेगी. दोनों टीमों के प्लेऑफ की राह आसान करने के लिए जीत की जरूरत है. दोनों ही इस मुकाबले में हार के साथ आ रही हैं. दिल्ली को घर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने हार झेलनी पड़ी जो उसकी इस सीजन में तीसरी हार रही. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स का पिछला मुकाबला बारिश ने धो दिया था. इससे पहले गुजरात टाइटंस ने उसे 39 रन से पीटा था. दिल्ली और कोलकाता ऐसे में पॉइंट्स टेबल के बीच में फंसी हुई है. 29 अप्रैल का मुकाबला जीतने पर दोनों को संजीवनी मिलेगी.
'आज मैं मारूंगा', वैभव सूर्यवंशी ने 12 घंटे पहले फोन कर इस शख्स को कर दी थी शतक उड़ाने की भविष्यवाणी
DC vs KKR Predicted Playing XI
दिल्ली और कोलकाता दोनों अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. अक्षर पटेल की कप्तानी वाली टीम श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा को बाहर कर सकती है. उन्होंने इस सीजन दो मैच खेले हैं और दो विकेट ले सके हैं. उनकी जगह बाएं हाथ के पेसर टी नटराजन को लिया जा सकता है. दिल्ली ने इस गेंदबाज को पौने 11 करोड़ रुपये देकर लिया था. लेकिन अभी तक खेलने का मौका नहीं दिया. अब नटराजन के लिए दरवाजे खुल सकते हैं जो डेथ ओवर्स में कारगर रहते हैं. वहीं कोलकाता की प्लेइंग इलेवन से चेतन साकरिया बाहर जा सकते हैं. उमरान मलिक के बाहर होने से केकेआर की स्क्वॉड का हिस्सा बने इस गेंदबाज ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से इस सीजन डेब्यू किया था. मगर असरदार नहीं रहे. उनकी काफी पिटाई हुई थी. कोलकाता उनकी जगह रमनदीप सिंह को वापस ला सकती है.
DC vs KKR Weather Report
मौसम विभाग ने दिल्ली में येलो अलर्ट जारी कर रखा है. इसके तहत शाम में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं तेज हवाएं चलने का अनुमान है. ऐसे में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.
DC vs KKR Full Squads
दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), जैक फ्रेजर मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, समीर रिजवी, दर्शन नालकंडे, डोनोवन फरेरा, त्रिपूर्ण विजय, दुष्मंता चमीरा, फाफ डु प्लेसी, टी नटराजन, अजय जाधव मंडल, मनवंत कुमार एल और माधव तिवारी.
कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, रॉवमैन पावेल, मनीष पांडे, लवनिथ सिसोदिया, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, मोईन अली, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्किया, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडे, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और चेतन साकरिया.