DC vs RCB Today Match Results:रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 सीजन में 7वीं जीत हासिल कर ली है. आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को उसी के घर पर 6 विकेट से मात दे दी है. 26 रन पर 3 विकेट गंवाने वाली आरसीबी को बिल्कुल भी यकीन नहीं था कि टीम ये मैच जीत सकती है. लेकिन इसके बाद क्रुणाल पंड्या और विराट कोहली ने वो साझेदारी की जिसने टीम को 7 विकेट से धमाकेदार जीत दिला दी. इस जीत के साथ आरसीबी की टीम पाइंट्स टेबल में 14 पाइंट्स के साथ टॉप पर पहुंच गई है.
अकेले चले केएल राहुल
दिल्ली कैपिटल्स की पारी की बात करें तो अभिषेक पोरेल और फाफ डुप्लेसी ने ओपनिंग की. लेकिन टीम ठीक ठाक शुरुआत नहीं कर पाई. जोश हेजलवुड ने टीम को पहली सफलता दिलाई और अभिषेक पोरेल को 28 रन पर आउट कर दिया. पोरेल ने 11 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके बाद क्रीज पर करुण नायर आए लेकिन यश दयाल ने इस बैटर को 4 रन पर चलता किया. डुप्लेसी लय में दिख रहे थे लेकिन केएल राहुल के साथ वो साझेदारी नहीं कर पाए और क्रुणाल पंड्या ने उन्हें 22 रन पर आउट कर दिया.
केएल राहुल ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. राहुल ने 39 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से इतने रन ठोके. इसके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 18 गेंदों पर 34 रन बनाए. इस तरह टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट गंवा 162 रन बनाए. हालांकि इसके अलावा और कोई बैटर कुछ खास नहीं कर पाया. आरसीबी की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 3 विकेट, यश दयाल ने 1 विकेट, हेजलवुड ने 2 विकेट और क्रुणाल पंड्या ने 1 विकेट लिए.
अब क्रीज पर क्रुणाल पंड्या आए. कोहली और पंड्या ने मिलकर टीम के स्कोर को पहले 100 और फिर 150 के पार पहुंचाया. इस बीच दोनों ही बल्लेबाजों ने अपनी फिफ्टी ठोकी. अब टीम को आखिरी 24 गेंदों पर 38 रन बनाने थे. क्रुणाल ने इसके बाद चौके- छक्के लगाने शुरू कर दिए. टीम को अब 13 गेंदों पर 18 रन बनाने थे लेकिन तभी दुषमंथा चमीरा की गेंद पर कोहली स्टार्क को कैच दे बैठे. कोहली ने 47 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 51 रन ठोके. अब क्रीज पर टिम डेविड आए. और आते ही बाउंड्री लगाने लगे. अंत में अब टीम को 11 गेंदों पर 6 रन बनाने थे. और टिम डेविड ने 6 विकेट से आरसीबी को जीत दिला दी.