DC vs RCB Predicted Playing XI: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ दिल्‍ली कैपिटल्‍स में बड़ा बदलाव, विस्‍फोटक बल्‍लेबाज होगी वापसी!

DC vs RCB Predicted Playing XI:  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ दिल्‍ली कैपिटल्‍स में बड़ा बदलाव, विस्‍फोटक बल्‍लेबाज होगी वापसी!
केएल राहुल को जीत की बधाई देते विराट कोहली

Story Highlights:

दिल्‍ली कैपिटल्‍स पॉइंट टेबल में दूसरे स्‍थान पर है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तीसरे स्‍थान पर है.

दोनों टीमों के पास टॉप पर पहुंचने का मौका है.

Delhi Capitals vs Royal Challengers Bengaluru 11: आईपीएल 2025  पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. दोनों में से जो भी यह मुकाबला जीतेगा, वह गुजरात टाइटंस को पीछे छोड़कर 14 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंचेगा.

टॉप 2 क्वालिफिकेशन के नजरिए से भी यह मुकाबला अहम है. तीन टीम गुजरात, दिल्ली और बेंगलुरु के पास टॉप दो में जगह बनाने का सबसे अच्छा मौका है. हालांकि RCB ने DC और GT की तुलना में एक अतिरिक्त मैच खेला है.  अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले मैच में घरेलू खिलाड़ी विराट कोहली की भी वापसी होगी, जो इस साल की शुरुआत में रणजी ट्रॉफी मैच में दिल्ली के लिए खेलने के बाद इस मैदान पर वापसी करेंगे.

DC vs RCB Today Match Prediction: दिल्‍ली कैपिटल्‍स या फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, आज का IPL मैच जीतकर कौन बनेगा नंबर वन?

दिल्‍ली की प्‍लेइंग इलेवन में बदलाव


फाफ डु प्लेसिस यह मैच खेलने के लिए फिट हैं और प्लेइंग इलेवन में उनकी वापसी होगी और दिल्‍ली कैपिटल्‍स में यह एक बड़ा बदलाव हो सकता है. दरअसल प्‍लेसिस कमर की चोट से जूझ रहे थे और पिछले कुछ मैचों से बाहर थे. वे दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अपनी पूर्व फ्रेंचाइज के खिलाफ खेलने के लिए तैयार हैं. उनकी वापसी का मतलब है कि करुण नायर को ओपनिंग स्पॉट छोड़ना पड़ सकता है.अभिषेक पोरेल उनके साथ ओपनिंग करेंगे. नायर नंबर 3 या नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. वहीं आरसीबी के प्‍लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं संभावना ना के बराबर है.

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन ( DC Predicted Playing 11)-: अभिषेक पोरेल, फाफ डु प्लेसिस, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार

दिल्ली कैपिटल्स फुल स्‍क्‍वॉड (DC full Squad): अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टियन स्टब्स, कुलदीप यादव, टी नटराजन, मिचेल स्टार्क, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, फाफ डु प्लेसिस, मुकेश कुमार, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, दुष्मंता चमीरा, डोनोवन फरेरा, अजय मंडल, मानवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी. 

DC vs RCB Weather Report:  एक्यूवेदर के अनुसार मैच की शुरुआत में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहेगा और मैच आगे बढ़ने के साथ तापमान भी 33 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा. बारिश की कोई आशंका नहीं है.

'रिकी पॉन्टिंग को भारतीय खिलाड़ियों पर भरोसा नहीं है', पंजाब किंग्‍स के हेड कोच पर बड़ा आरोप, KKR के चैंपियन ने की टीम के IPL 2025 नहीं जीतने की भविष्यवाणी