भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार को पुष्टि की कि इंडियन प्रीमियर लीग का 2025 सीजन 17 मई से फिर से शुरू होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पार तनाव बढ़ने के कारण आईपीएल को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया था. बोर्ड ने कहा कि बचा हुआ सीजन छह जगहों पर खेला जाएगा और फाइनल 3 जून को होगा. बीसीसीआई ने कहा कि आईपीएल को फिर से शुरू करने का फैसला सरकार, सुरक्षा एजेंसियों और सभी हितधारकों के साथ बातचीत के बाद लिया गया.
IPL 2025 के बचे हुए 17 मैच इन 6 मैदानों पर होंगे, जानें कहां खेला जाएगा फाइनल और एलिमिनेटर
आईपीएल ने एक बयान में कहा, "सरकार और सुरक्षा एजेंसियों और सभी प्रमुख हितधारकों के साथ विचार-विमर्श के बाद बोर्ड ने शेष सीजन के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है." भारत और पाकिस्तान ने सीमा पार से भारी गोलीबारी के बाद 11 मई को संघर्ष विराम पर सहमति जताई. भारतीय सशस्त्र बलों ने इसको लेकर लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की और जानकारी दी. पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के कारण धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच को बीच में रोक दिए जाने के एक दिन बाद 9 मई को आईपीएल को निलंबित कर दिया गया था.
24 मई को जयपुर में दिल्ली- पंजाब की टक्कर
आयोजकों ने बताया था कि आईपीएल को सिर्फ एक हफ्ते के लिए निलंबित किया गया है, जबकि अटकलें लगाई जा रही थीं कि टूर्नामेंट का बाकी हिस्सा अगस्त-सितंबर में आयोजित किया जा सकता है. बीसीसीआई ने अब सुनिश्चित किया है कि पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स 24 मई को जयपुर में रद्द किए गए मैच को फिर से खेलें. लीग चरण 27 मई को समाप्त होगा और प्लेऑफ 29 मई से शुरू होगा. पहले आईपीएल का फाइनल 25 मई को होना था लेकिन अब ये 3 जून को खेला जाएगा.
क्वालीफायर 1 – 29 मई
एलिमिनेटर – 30 मई
क्वालीफायर 2 – 1 जून
फाइनल – 3 जून