आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही दिल्ली कैपिटल्स को 1000 वॉट का झटका लगा है. भारत पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते एक सप्ताह के सस्पेंड हुआ आईपीएल का मौजूदा सीजन 17 मई से दोबारा शुरू हो रहा है. अब इसका फाइनल 25 मई की बजाय तीन जून को खेला जाएगा. हालांकि आईपीएल आगे खिसकने से साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स के लौटने पर सवाल खड़े हो गए, क्योंकि 11 जून से दोनों के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा और आईपीएल खेल रहे कई साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के स्क्वॉड का हिस्सा है.
IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बढ़ी ताकत, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच से पहले मिली खुशखबरी
अब दिल्ली कैपिटल्स को 1000 वॉट का झटका लगा है. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क बाकी बचे मैचों में नहीं खेलेंगे. वह भारत नहीं लौटेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने इस बारे में दिल्ली कैपिटल्स (DC) मैनेजमेंट से बात की है. सीमा पार तनाव के कारण टूर्नामेंट के स्थगित होने के बाद बाएं हाथ के इस गेंदबाज की उपलब्धता को लेकर काफी सस्पेंस था, लेकिन DC अब स्टार्क के बिना टूर्नामेंट में अपना सफर आगे बढ़ाने की तैयारी कर रहा है.
टीम से जुड़ेंगे प्लेसिस और स्टब्स
अक्षर पटेल की अगुआई वाली टीम ने गुरुवार को अरुण जेटली स्टेडियम में अपना पहला प्रैक्टिस सेशन किया, जिसमें दुष्मंथा चमीरा इकलौते विदेशी खिलाड़ी मौजूद थे. रिपोर्ट के अनुसार फाफ डु प्लेसिस और ट्रिस्टन स्टब्स जल्द ही टीम से जुड़ेंगे और सस्पेंशन के दौरान स्वदेश लौटने वाले मेंटॉर केविन पीटरसन 16 मई को टीम से जुड़ेंगे.
प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए लड़ रह दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट टेबल में 11 मैचों में 13 अंक के साथ 5वें स्थान पर है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दिल्ली को अपने बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे. दिल्ली का अब अगला अगला मुकाबला 18 मई को टॉप पर मौजूद गुजरात टाइटंस से होगा. इस मुकाबले के लिए गुजरात की बीते दिन शाम को दिल्ली पहुंच गई है और वह 16 मई को ट्रेनिंग करेगी.