आईपीएल 2025 के बीच चेन्नई सुपर किंग्स स्क्वॉड में फिर से बदलाव हुआ है. साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस सीएसके का हिस्सा बन गए हैं. उन्होंने तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह की जगह ली है. तमिलनाडु से आने वाले गुरजपनीत चोट की वजह से आईपीएल के वर्तमान सीजन से बाहर हो गए. ब्रेविस पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके हैं. 2022 में उन्हें तीन करोड़ रुपये में लिया गया था. अब ब्रेविस 2.2 करोड़ रुपये में चेन्नई का हिस्सा बने हैं.
21 साल के ब्रेविस के खेलने का तरीका एबी डिविलियर्स से काफी मिलता है. इस वजह से उन्हें बेबी एबी कहा जाता है. उन्होंने आईपीएल में मुंबई के लिए 10 मैच खेले थे. 2022 और 2024 के सीजन में उन्होंने यह मैच खेले. लेकिन ज्यादा खास नहीं कर पाने के चलते रिलीज हो गए. बाद में किसी दूसरी फ्रेंचाइज ने उन पर दांव नहीं लगाया. वे साउथ अफ्रीका टी20 में एमआई केप टाउन फ्रेंचाइज का हिस्सा हैं. ब्रेविस ने अभी तक 81 टी20 मुकाबले खेले हैं जिनमें 162 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 1787 रन बनाए हैं. उन्होंने 2023 में साउथ अफ्रीका के लिए टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. अभी तक दो मैच प्रोटीयाज टीम के लिए खेले हैं.