RCB को बेचने पर फ्रेंचाइज मालिकों ने तोड़ी चुप्पी, रिपोर्ट्स सामने आने के बाद दिया जवाब, बोले- हम यह साफ कर देते हैं कि...

RCB को बेचने पर फ्रेंचाइज मालिकों ने तोड़ी चुप्पी, रिपोर्ट्स सामने आने के बाद दिया जवाब, बोले- हम यह साफ कर देते हैं कि...
(From L-R) Royal Challengers Bengaluru's Virat Kohli, Swapnil Singh, Tim David, Jitesh Sharma and Liam Livingstone react as they celebrate with winning the Indian Premier League (IPL) title at Vidhana Soudha, in Bengaluru on June 4, 2025.

Story Highlights:

आरसीबी का स्वामित्व ब्रिटिश शराब कंपनी डियाजियो के पास है.

डियाजियो यूनाइटेड स्पिरिट्स के जरिए आरसीबी का मैनेजमेंट करती है.

आरसीबी ने अभी तक एक बार आईपीएल खिताब जीता है.

आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बेचने की रिपोर्ट्स 10 जून को सामने आई. इनमें कहा गया कि इस फ्रेंचाइज का स्वामित्व रखने वाली कंपनी डियाजियो टीम को आंशिक या पूरी तरह से बेचने की संभावनाएं तलाश रही है. इसके लिए कुछ सलाहकारों से बात हो रही है. अब इस मामले में अपडेट आया है. कंपनी की तरफ से आरसीबी टीम को बेचने की खबरों का खंडन किया गया है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और BSE सर्विलांस विभाग को इस बारे में एक पत्र भेजा गया है. इसमें कहा गया है कि टीम को बेचने को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स हैं वे पूरी तरह से अटकलों पर आधारित है.

डियाजियो के कंपनी सेक्रेटरी मित्तल संघवी की ओर से भेजे गए जवाब में आरसीबी को बेचने की खबरों पर कहा गया है, 'कंपनी यह साफ कर देना चाहती है कि जो मीडिया रिपोर्ट्स हैं वे पूरी तरह से अटकलों पर आधारित है और कंपनी इस तरह का कोई विचार नहीं रखती है. यह आपकी जानकारी और रिकॉर्ड के लिए है.' 

बताया जाता है कि आरसीबी को बेचे जाने की खबरें सामने आने के बाद BSE की ओर से डियाजियो को एक मेल भेजा गया था. इसी के जवाब में कंपनी ने अपना खंडन पेश किया. डियाजियो BSE में रजिस्टर है. आरसीबी को बेचे जाने की खबरों के बाद इसकी भारतीय सहायक कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयरों में उछाल देखा गया था. आरसीबी का कामकाज यूनाइेटड स्पिरिट्स ही देखती है.

कितनी बताई जाती है RCB की वेल्यूएशन

 

आरसीबी उन आठ टीमों में से है जो आईपीएल के आगाज से इस लीग का हिस्सा है. बेंगलुरु फ्रेंचाइज को विजय माल्या ने 2008 में खरीदा था. तब इसके लिए 111.6 मिलियन डॉलर की कीमत लगाई गई थी. आज के हिसाब से यह रकम 954 करोड़ रुपये के करीब बैठती है. वहीं आरसीबी की आज की वेल्यूएशन दो बिलियन डॉलर यानी 17 हजार करोड़ रुपये बताई जाती है.