दिग्वेश राठी ने अभिषेक शर्मा का विकेट लेने के बाद मनाया अलग तरह का जश्न, दोनों क्रिकेटर्स के बीच हुई लड़ाई, VIDEO वायरल

दिग्वेश राठी ने अभिषेक शर्मा का विकेट लेने के बाद मनाया अलग तरह का जश्न, दोनों क्रिकेटर्स के बीच हुई लड़ाई, VIDEO वायरल
एक दूसरे से बहस करते अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी

Story Highlights:

दिग्वेश राठी और अभिषेक शर्मा के बीच लड़ाई हो गई

दोनों को छुड़ाने के लिए अंपायर को आना पड़ा

सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनिंग बैटर अभिषेक शर्मा और लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी के बीच बहस हो गई. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. ये तब हुआ जब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बैटिंग कर रही थी. टीम यहां 206 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. अभिषेक शर्मा क्रीज पर पूरी तरह सेट हो चुके थे. 

IPL 2025 में घटिया खेल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों को डराया! कोच ने बताई अंदर की बात, बोले- इतने सालों से हम लोग...

अभिषेक शर्मा ने ठोकी फिफ्टी

अभिषेक शर्मा की फॉर्म वापसी ऋषभ पंत की टीम के खिलाफ हुई. इस खिलाड़ी ने शुरुआत से ही आक्रामक बैटिंग की. इसी का नतीजा था कि उन्होंने पहले अपना अर्धशतक ठोका. लेकिन इसके बाद 8वें ओवर में दिग्वेश राठी ने उन्हें आउट कर दिया. अभिषेक ने 20 गेंदों पर 59 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने चार चौके और 6 छक्के लगाए.

दिग्वेश के साथ हुई बहस

8वें ओवर में दिग्वेश ने हैदराबाद के ओपनर अभिषेक को ऑफ स्टम्प पर गेंद डाली. अभिषेक ने इसे एक्स्ट्रा कवर की ओर शॉट खेला लेकिन सही तरीके से कनेक्ट नहीं कर पाए. इस तरह उनका कैच शार्दुल ठाकुर ने लिया. लेकिन अभिषेक को आउट करने के बाद दिग्वेश ने अलग तरह से जश्न मनाया. दिग्वेश ने पहले उन्हें जाने के लिए कहा और फिर नोटबुक सेलिब्रेशन किया. 

हालांकि ये जश्न मनाना अभिषेक शर्मा को पसंद नहीं आया और वो तुरंत दिग्वेश के पास चले गए. दोनों के बीच काफी ज्यादा तू- तू मैं- मैं हुई. अंत में अंपायर को आकर दोनों को अलग करना पड़ा. 

लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी की बात करें तो मिचेल मार्श और एडन मार्करम ने शुरुआत की और दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 115 रन जोड़े. मार्श ने 39 गेंदों पर 65 रन ठोके. मार्करम ने 38 गेंदों पर 61 रन ठोके. इसके अलावा निकोलस पूरन ने 26 गेंदों पर 45 रन ठोके. इस तरह टीम ने 7 विकेट गंवा 205 रन बनाए.