IPL 2025 जाएगा इंग्लैंड! BCCI से किया गया संपर्क, इंग्लिश बोर्ड ने कहा- हम लोग अपने...

IPL 2025 जाएगा इंग्लैंड! BCCI से किया गया संपर्क, इंग्लिश बोर्ड ने कहा- हम लोग अपने...
Delhi Capitals players huddle during the 2025 IPL match between Punjab Kings and Delhi Capitals at Himachal Pradesh Cricket Association Stadium on May 8, 2025, in Dharamsala, India.

Story Highlights:

आईपीएल 2025 में अभी 16 मैच बचे हुए हैं.

आईपीएल 2025 में पंजाब और दिल्ली का मैच बीच में ही रोक दिया गया था.

बीसीसीआई का कहना है कि आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैचों का नया शेड्यूल जारी किया जाएगा.

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 9 मई को एक सप्ताह के लिए आईपीएल 2025 को सस्पेंड कर दिया. अभी टूर्नामेंट में 58 मुकाबले खेले गए थे और 16 मैच बचे हुए हैं. बीसीसीआई ने आईपीएल को सस्पेंड करने की जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही नए वेन्यू और शेड्यूल का ऐलान किया जाएगा. अभी तय नहीं है कि कहां और किस जगह पर आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैच होंगे. इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने यहां पर यह टूर्नामेंट कराने का प्रस्ताव रखा है. ईसीबी की तरफ से बीसीसीआई से इस संबंध में संपर्क किया गया है. 

ये भी पढ़ें: विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से लेंगे संन्यास!, इंग्लैंड दौरे से पहले BCCI को दी जानकारी, अब यहां फंसा मामला

इंग्लिश मीडिया की रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इंग्लैंड बोर्ड आईपीएल के बाकी बचे मैचों की मेजबानी करने का इच्छुक है. दी क्रिकेटर की रिपोर्ट में कहा गया है कि इंग्लैंड बोर्ड की तरफ से बीसीसीआई से संपर्क किया गया है. वहीं दी डेलीमेल ने ईसीबी के सीईओ रिचर्ड गुल्ड के हवाले से लिखा है कि अगर जरूरत पड़ी तो इंग्लैंड मेजबानी को तैयार है. उन्होंने कहा, 'जहां भी जरूरत होगी वहां पर हम अपने समकक्ष बीसीसीआई की मदद करेंगे.'

भारत से बाहर कब-कब हुआ आईपीएल

 

भारत से बाहर अभी तक दो देशों में आईपीएल मुकाबले हुए हैं. 2009 में लोक सभा चुनावों के चलते आईपीएल को साउथ अफ्रीका में कराया गया था. इसके बाद 2014 में भी आम चुनावों के चलते एक फेज यूएई में कराया गया. 2020 में कोविड-19 की वजह से पूरा टूर्नामेंट यूएई में हुआ. 2021 में कोविड-19 के चलते वहीं पर आईपीएल के आखिरी मैच कराए गए. आईपीएल 2025 का फाइनल 25 मई को कोलकाता में होना था. बोर्ड बाकी 16 मैच (12 लीग और चार नॉकआउट) सही समय पर कराने की कोशिश करेगा.

BCCI ने आईपीएल 2025 टालने पर क्या कहा

 

वहीं 9 मई को बीसीसीआई ने आईपीएल को टालने की जानकारी देते हुए कहा, ‘बीसीसीआई ने आईपीएल के बाकी मैच तुरंत प्रभाव से एक सप्ताह के लिएस्थगित करने का फैसला किया है. नए शेड्यूल और वेन्यू के बारे में सूचना समय आने पर दी जाएगी. इससे पहले संबंधित अधिकारियों और हितधारकों के साथ हालात की पूरी तरह से समीक्षा की जाएगी. इस नाजुक मोड़ पर बीसीसीआई देश के साथ खड़ा है. हम भारत सरकार, सशस्त्र बलों और देश के लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हैं.