साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी ने दिल्ली कैपिटल्स के साथी खिलाड़ियों संग माफी मांगी है. डुप्लेसी के लिए ये सीजन ज्यादा खास नहीं रहा. बल्ले से वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. डुप्लेसी ने कहा कि वो कप्तान के तौर पर टीम को आगे लेकर जाना चाहते थे. साल 2020 की फाइनलिस्ट टीम ने पंजाब किंग्स को हराया था. लीग स्टेज में डुप्लेसी ने ग्रोइन के चलते कुछ मुकाबले मिस किए थे. सीजन में उनकी औसत सिर्फ 22 की रही. उन्होंने 9 मैच खेले जिसमें दो फिफ्टी ठोकी और बाकी मैचों में फेल रहे.
CSK फैन ने आर अश्विन से लगाई गुहार, कहा- 'प्लीज मेरी टीम को छोड़ दो,' क्रिकेटर के जवाब ने चौंका डाला
डुप्लेसी ने मांगी माफी
ड्रेसिंग रूम चैट के दौरान फाफ डुप्लेसी ने स्पीच देते हुए पूरी टीम से माफी मांगी और कहा कि मैं टीम को वैसी शुरुआत नहीं दिला पाया जो टीम को चाहिए थी. इसपर टीम के हेड कोच हेमंग बदानी ने कहा कि हमने पंजाब किंग्स के खिलाफ हालांकि कमाल किया था.
ड्रेसिंग रूम स्पीच में डुप्लेसी ने हा कि, मुझे माफ करना कि मैं टॉप ऑर्डर में 50 रन की पार्टनरशिप नहीं कर पाया. मेरे लिए ये बैंकिंग जॉब थी. ऐसे में मुझे आप लोगों के सामने सही नहीं लग रहा है. लेकिन मुझे सबके साथ काम करके मजा आ गया.
ड्रेसिंग रूम अवॉर्ड्स देते हुए बदानी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ बैटिंग की तारीफ करते हुए कहा कगि, एक साझेदारी जो टॉप पर ही वो डुप्लेसी और केएल राहुल की थी. दोनों ने पंजाब के खिलाफ कमाल किया. राहुल ने 35 और डुप्लेसी ने 25 रन ठोके. ऐसे में 55 रन की साझेदारी टॉप थी. हम 207 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे थे. लेकिन 33 गेंदों पर 55 रन बनाने से हमारी टीम आगे बढ़ी. इसके बाद जो भी आया बैटिंग के लिए उसने अपना योगदान दिया. करुण नायर नंबर 3 पर रहे. इसके बाद सेदिकुल्लाह अटल ने 44 रन ठोके, वो भी आईपीएल डेब्यू पर. समीर रिजवी ने भी आईपीएल की अपनी पहली फिफ्टी ठोकी. ऐसे में कैपिटल्स की टीम अब अगले सीजन की ओर बढ़ रही है.